मंदसौर। तीन साल पहले मंदसौर किसान आंदोलन के दौरान हुए गोलीकांड में शामिल पुलिस अधिकारी को प्रमोशन मिल गया है. पुलिस विभाग ने अनिल सिंह को प्रमोट करके डीएसपी बना दिया है, जिसका कांग्रेस से स्थानीय नेताओं ने विरोध किया है. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, जिस अधिकारी ने किसानों पर गोलियां चलाईं थीं, उसे सरकार पदोन्नत कैसे कर सकती है.
कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि, उन्होंने इस मामले में सीएम कमलनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया है. ऐसे अधिकारियों की पदोन्नति नहीं होनी चाहिए.
वहीं स्थानीय सांसद सुधीर गुप्ता ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस पार्टी में किसानों के प्रति संवेदनाएं नहीं हैं. ये महज वर्ग संघर्ष को बढ़ाकर राजनीतिक खिचड़ी पकाने वाले लोग हैं.
बता दें 6 जून 2017 के किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 5 किसानों की मौत हो गई थी. जिसके बाद एक जांच आयोग का गठन किया था. जिसकी रिपोर्ट में सभी पुलिस अधिकारियों को दोषमुक्त करार दे दिया गया.