ETV Bharat / state

लहसुन की बंपर पैदावार बनी किसानों के लिए मुसीबत, भाव गिरने पर मंडी प्रबंधन पर मनमानी का आरोप

जिले में लहसुन की बंपर पैदावार किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. कृषि उपज मंडी में करीब 60 हजार लहसुन की बोरी की आवक ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं किसानों ने लहसुन का भाव गिरने पर मंडी प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

ऐठाूकडद
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 3:32 PM IST

मंदसौर। जिले में लहसुन की बंपर पैदावार किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. कृषि उपज मंडी में करीब 60 हजार लहसुन की बोरी की आवक ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं किसानों ने लहसुन का भाव गिरने पर मंडी प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

साढ़े तीन वर्ग किलोमीटर एरिया वाली मालवा की इस सबसे बड़ी मंडी के आधे से ज्यादा मैदानों में लहसुन की नई फसल बिक्री के लिए पड़ी है. आलम यह था कि मंडी क्षेत्र के तमाम मैदानों में माल की सफेद चादर बिछी हुई थी. लिहाजा प्रशासन ने मंडी में आवक को रोकने के लिए मंडी के मेन गेट बंद कर दिए थे. वहीं दूसरी ओर भारी आवक के कारण यहां व्यापारी भी पूरा माल नहीं खरीद पा रहे हैं और हजारों बोरी माल की बिक्री पेंडिंग रह रही है.

ोीौै4ू

मंडी के मेन गेट के बाहर वाहनों की करीब 3 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है. वहीं शुक्रवार को लहसुन के दाम गिरने से किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. माल बेचने आए किसानों का आरोप है कि व्यापारी मौका देखकर औने-पौने दामों में माल खरीद रहे हैं. लिहाजा उन्होंने प्रशासन से तत्काल माल की नीलामी करवाने की मांग उठाई है.

मंदसौर। जिले में लहसुन की बंपर पैदावार किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. कृषि उपज मंडी में करीब 60 हजार लहसुन की बोरी की आवक ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. वहीं किसानों ने लहसुन का भाव गिरने पर मंडी प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है.

साढ़े तीन वर्ग किलोमीटर एरिया वाली मालवा की इस सबसे बड़ी मंडी के आधे से ज्यादा मैदानों में लहसुन की नई फसल बिक्री के लिए पड़ी है. आलम यह था कि मंडी क्षेत्र के तमाम मैदानों में माल की सफेद चादर बिछी हुई थी. लिहाजा प्रशासन ने मंडी में आवक को रोकने के लिए मंडी के मेन गेट बंद कर दिए थे. वहीं दूसरी ओर भारी आवक के कारण यहां व्यापारी भी पूरा माल नहीं खरीद पा रहे हैं और हजारों बोरी माल की बिक्री पेंडिंग रह रही है.

ोीौै4ू

मंडी के मेन गेट के बाहर वाहनों की करीब 3 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है. वहीं शुक्रवार को लहसुन के दाम गिरने से किसानों में नाराजगी देखने को मिल रही है. माल बेचने आए किसानों का आरोप है कि व्यापारी मौका देखकर औने-पौने दामों में माल खरीद रहे हैं. लिहाजा उन्होंने प्रशासन से तत्काल माल की नीलामी करवाने की मांग उठाई है.

Intro:मंदसौर। कृषि उपज मंडी मंदसौर में नई लहसुन कि आज बंपर आवक हुई । 60 हजार बोरी माल की आवक ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़ दिए है। साढ़े तीन वर्ग किलोमीटर एरिया वाली मालवा की इस सबसे बड़ी मंडी के आधे से ज्यादा मैदानों में लहसुन की नई फसल बिक्री के लिए पड़ी है।लेकिन एक बार फिर भाव डाउन होने से किसानों में भारी नाराजी का माहौल है।


Body:प्रदेश की क्लास वन मंडी माने जाने वाली मंदसौर कृषि उपज मंडी में इन दिनों नई लहसुन की बंपर आवक हो रही है।शुक्रवार के दिन यंहा 60 हजार बोरी माल की आवको ने तमाम रिकार्ड तोड़ दिए।आलम यह था कि मंडी क्षेत्र के तमाम मैदानों में माल की सफेद चादर बिछी हुई थी।लिहाजा प्रशासन ने दबाव को रोकने के लिए गुरुवार दोपहर से ही मेन गेट बंद कर दिए थे। भारी आवाको के कारण यहां व्यापारी भी पूरा माल नहीं खरीद पा रहे हैं और हजारों बोरी माल की बिक्री पेंडिंग रह रही है। इन हालातों के चलते किसानों को लाइन में लगकर अपनी बारी का चार-पांच दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। मंडी के मेन गेट के बाहर वाहनों की करीब 3 किलोमीटर लंबी लाइन लग गई है ।खास बात यह है कि शुक्रवार दोपहर के बाद लहसुन के दाम भी औंधे मुंह गिर गए ।इससे किसानों में भी भारी नाराजगी नजर आई ।माल बेचने आए किसानों का आरोप है कि व्यापारी मौका देख कर ओने पौने दामों में माल खरीद रहे हैं। लिहाजा उन्होंने प्रशासन से तत्काल माल की नीलामी करवाने की मांग उठाई है। उधर मंडी प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि मंडी की क्षमता के मुताबिक प्रशासन रोजाना माल की बिक्री करव रहा है।
byte1 :सुनील कुमार, किसान
byte 2:मोतीलाल,किसान
byte 3:ओ पी शर्मा,सचिव कृषि उपज मंडी मंदसौर


विनोद गौड़ ,मंदसौर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.