मंदसौर। सीतामऊ के दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ का भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ता अचानक कमलनाथ के गाड़ियों के काफिले में घुस गए और सभा स्थल पर जाने से पहले कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर चढ़कर काले झंडे दिखाए. भाजयुमो के कार्यकर्ता कमलनाथ से उनके कार्यकाल में बेरोजगारों को भत्ता और नौकरियां देने के वादे पर मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीतामऊ पहुंचे और हेलीपैड से अपनी कार में रवाना होकर सभा स्थल जा रहे थे. इसी दौरान लदुना चौराहा पर पहले से खड़े भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने के लिए नारेबाजी शुरू कर दी. लिहाजा मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया.
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने भाषणों में झूठा प्रचार कर रहे हैं, जबकि उन्होंने अपने कार्यकाल में बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और उन्हें नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन डेढ़ साल के कार्यकाल में वे एक भी बेरोजगार को भत्ता राशि नहीं दे पाए.
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकाल में एक भी बेरोजगार युवा को रोजगार नहीं मिला है और अब कांग्रेस चुनाव के दौरान झूठे प्रचार कर रही है.