ETV Bharat / state

मंदसौर में 2.40 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, सांसद और विधायक रहे मौजूद

author img

By

Published : Dec 9, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Dec 9, 2019, 1:54 PM IST

मंदसौर के शामगढ़ में नगर परिषद ने 2.40 करोड़ की लागत से बन रहे शिव मंदिर से डिंपल चौराहा और मां महिषासुर माताजी मार्ग का भूमिपूजन किया गया. इस दौरान बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता और कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग मौजूद रहे.

Bhoomipujan of construction works worth 2.40 crore in Shamgarh
शामगढ़ में 2.40 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

मंदसौर। जिले के शामगढ़ में नगर परिषद ने 2.40 करोड़ की लागत से बन रहे शिव मंदिर से डिंपल चौराहा और मां महिषासुर माताजी मार्ग का भूमिपूजन किया. इस दौरान बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता और कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद अध्यक्ष अर्जुन सोनी सहित कई पार्षद मौजूद रहे.

मंदसौर में 2.40 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

बता दें कि गरोठ रोड के डामरीकरण, पेवर ब्लॉक और नाला निर्माण की लागत 2 करोड़ है. मुख्य मार्ग सब्जी मंडी चौराहे से शामगढ़ गांव होली चौक सड़क की लागत 13.40 लाख रुपए, पुलिस थाना चौराहा पंजाबी कॉलोनी होते हुए राहुल मुजावदिया तक डामरीकरण की लागत 23.85 लाख रुपए और यादव कॉलोनी सड़क निर्माण की लागत 3.95 लाख रुपए आंकी गई है.

विधायक हरदीप सिंह डंग ने शहर को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए सांसद सुधीर गुप्ता और पीएम नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद जताया. वहीं सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 11 कॉलेजों की मांग रखी थी, जिसमें से 5 स्वीकृत हुए. उन्होंने कहा कि इनमें से भी मंदसौर के लिए हमने 2 मेडिकल कॉलेज बनवाने का प्रस्ताव स्वीकृत करवा लिया. उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों का नतीजा है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 2 हजार करोड़ रुपए की बड़ी राहत किसानों के लिए भेजी है.

मंदसौर। जिले के शामगढ़ में नगर परिषद ने 2.40 करोड़ की लागत से बन रहे शिव मंदिर से डिंपल चौराहा और मां महिषासुर माताजी मार्ग का भूमिपूजन किया. इस दौरान बीजेपी सांसद सुधीर गुप्ता और कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग, नगर परिषद अध्यक्ष अर्जुन सोनी सहित कई पार्षद मौजूद रहे.

मंदसौर में 2.40 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

बता दें कि गरोठ रोड के डामरीकरण, पेवर ब्लॉक और नाला निर्माण की लागत 2 करोड़ है. मुख्य मार्ग सब्जी मंडी चौराहे से शामगढ़ गांव होली चौक सड़क की लागत 13.40 लाख रुपए, पुलिस थाना चौराहा पंजाबी कॉलोनी होते हुए राहुल मुजावदिया तक डामरीकरण की लागत 23.85 लाख रुपए और यादव कॉलोनी सड़क निर्माण की लागत 3.95 लाख रुपए आंकी गई है.

विधायक हरदीप सिंह डंग ने शहर को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने के लिए सांसद सुधीर गुप्ता और पीएम नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद जताया. वहीं सांसद ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने 11 कॉलेजों की मांग रखी थी, जिसमें से 5 स्वीकृत हुए. उन्होंने कहा कि इनमें से भी मंदसौर के लिए हमने 2 मेडिकल कॉलेज बनवाने का प्रस्ताव स्वीकृत करवा लिया. उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों का नतीजा है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को 2 हजार करोड़ रुपए की बड़ी राहत किसानों के लिए भेजी है.

Intro:2.40 करोड़ की लागत से शिव मंदिर से डिंपल चौराहा व मां महिषासुर माताजी मार्ग भूमिपूजन हुआ*
मंदसौर जिले केशामगढ मे नगर परिषद द्वारा 2.40 करोड़ का सांसद सुधीर गुप्ता , क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग व न प अध्यक्ष अर्जुन सोनी एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में
मुख्य न प अधिकारी गोविंद पोरवाल गरोठ रोड डामरीकरण , पेवर ब्लॉक व नाला निर्माण लागत 2 करोड़ , मुख्य मार्ग सब्जी मंडी चौराहा से शामगढ़ गांव होली चौक सड़क लागत 13.40 लाख रु , पुलिस थाना चौराहा पंजाबी कॉलोनी होते हुए राहुल मुजावदीया के मकान तक डामरीकरण लागत 23.85 लाख रु. , यादव कॉलोनी सड़क निर्माण 3.95 लाख रु लागत से भूमि पूजन संपन्न होंगे_विकास कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया सांसद सुधीर गुप्ता एंव विधायक हरदीपसिंह डंग दोनों ही पार्टीयो के नेता ओ ने बडे उत्साह पुर्वक भुमिपुजन में भाग लिया कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने दोनो पार्टी के सांसद एंव विधायक में ऐसा स्नेह देखा की खुशीया विकास के चरण पखारने लगी और विकास की इस लहर में न बीजेपी रूपी कोई भावना सामने आई और ना ही कांग्रेस रुपी भावना दोनो पार्टीयो के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता विकास के लिये भुमि पुजन एंव लोकापर्ण कियाBody:*2.40 करोड़ की लागत से शिव मंदिर से डिंपल चौराहा व मां महिषासुर माताजी मार्ग भूमिपूजन हुआ*
मंदसौर जिले केशामगढ मे नगर परिषद द्वारा 2.40 करोड़ का सांसद सुधीर गुप्ता , क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग व न प अध्यक्ष अर्जुन सोनी एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में
मुख्य न प अधिकारी गोविंद पोरवाल गरोठ रोड डामरीकरण , पेवर ब्लॉक व नाला निर्माण लागत 2 करोड़ , मुख्य मार्ग सब्जी मंडी चौराहा से शामगढ़ गांव होली चौक सड़क लागत 13.40 लाख रु , पुलिस थाना चौराहा पंजाबी कॉलोनी होते हुए राहुल मुजावदीया के मकान तक डामरीकरण लागत 23.85 लाख रु. , यादव कॉलोनी सड़क निर्माण 3.95 लाख रु लागत से भूमि पूजन संपन्न होंगे_विकास कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया सांसद सुधीर गुप्ता एंव विधायक हरदीपसिंह डंग दोनों ही पार्टीयो के नेता ओ ने बडे उत्साह पुर्वक भुमिपुजन में भाग लिया कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने दोनो पार्टी के सांसद एंव विधायक में ऐसा स्नेह देखा की खुशीया विकास के चरण पखारने लगी और विकास की इस लहर में न बीजेपी रूपी कोई भावना सामने आई और ना ही कांग्रेस रुपी भावना दोनो पार्टीयो के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता विकास के लिये भुमि पुजन एंव लोकापर्ण किया
*दोनों का कहना*
जनता विकास के लिये जनप्रतिनिधी को चुनती है और जन प्रतिनिधी को पार्टी से उठकर विकास के लिये सोचने की आवश्यकता है विधायक हरदीप सिंह डंग ने सांसद और नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करते हुवे मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी मंदसौर नीमच क्षेत्रो में दो कालेज आने पर धन्यवाद देते हुवे कहा है सांसद बोले मध्य प्रदेश सरकार ने 11 कालेज की मांग रखी स्वीकृत 5 हुवे उसमे भी हम 2 लेकर आये है विधायक बोले यदि मेडिकल कालेज सितामऊ क्षेत्र से लेकर भानपुरा के बीच कही भी बन जावे तो ईस क्षेत्र से जुड़े छात्रों को लाभ मिलेगा सभी को उसका भरपुर लाभ मिलेगा की बात सांसद को नुक्कड सभा में कही
वही सांसद ने कमलनाथ सरकार का धन्यवाद करते हुवे विधायक हरदीप सिंह डंग कीं भी तारिफ करते हुवे सांसद ने बोला की तबाही में लगभग 40 हजार मकान तबाही में गये है कल की बेठक में हम दोनों थे हमने प्रस्ताव पारीत किया गृहमंत्री से बात कर एक हजार 66 करोड का बजट पहली बार लाये 1 हजार करोड ओर लाये है इसलिये भारत सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को बडी राहत 2 हजार करोड रुपये राहत किसानों के कल्याण के लिये किसान भाईयो के खाते में खाते जो गरीब है में पहुच जाये *आज दोनो सांसद और विधायक ने पार्टी से हटकर विकास की बात पर बात की*Conclusion:2.40 करोड़ की लागत से शिव मंदिर से डिंपल चौराहा व मां महिषासुर माताजी मार्ग भूमिपूजन हुआ*
मंदसौर जिले केशामगढ मे नगर परिषद द्वारा 2.40 करोड़ का सांसद सुधीर गुप्ता , क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग व न प अध्यक्ष अर्जुन सोनी एवं पार्षदगणों की उपस्थिति में
मुख्य न प अधिकारी गोविंद पोरवाल गरोठ रोड डामरीकरण , पेवर ब्लॉक व नाला निर्माण लागत 2 करोड़ , मुख्य मार्ग सब्जी मंडी चौराहा से शामगढ़ गांव होली चौक सड़क लागत 13.40 लाख रु , पुलिस थाना चौराहा पंजाबी कॉलोनी होते हुए राहुल मुजावदीया के मकान तक डामरीकरण लागत 23.85 लाख रु. , यादव कॉलोनी सड़क निर्माण 3.95 लाख रु लागत से भूमि पूजन संपन्न होंगे_विकास कार्यो का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया सांसद सुधीर गुप्ता एंव विधायक हरदीपसिंह डंग दोनों ही पार्टीयो के नेता ओ ने बडे उत्साह पुर्वक भुमिपुजन में भाग लिया कांग्रेस बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने दोनो पार्टी के सांसद एंव विधायक में ऐसा स्नेह देखा की खुशीया विकास के चरण पखारने लगी और विकास की इस लहर में न बीजेपी रूपी कोई भावना सामने आई और ना ही कांग्रेस रुपी भावना दोनो पार्टीयो के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता विकास के लिये भुमि पुजन एंव लोकापर्ण किया
Last Updated : Dec 9, 2019, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.