मंदसौर। लगातार बारिश के बाद मंदसौर के कई गांवों में तबाही का मंजर नजर आ रहा है. जिले की मंदसौर, मल्हारगढ़, दलोदा और सीतामऊ तहसीलों में नदी नालों के किनारे बसे सैकड़ों बसिया बाढ़ के सैलाब में बह गई है. वहीं हजारों लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ के बाद प्रशासन ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है.
इस बारिश में लोगों के कच्चे मकान ढह गए हैं और उनके सामने अब सर छुपाने के साथ ही खाने पीने की मुसीबतें भी खड़ी हो गई है. जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत ही प्रभावित इलाकों में आकलन करने वाली टीमों को रवाना कर दिया है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि प्रशासनिक टीमें तीन दिन में सर्वे का काम पूरा कर लेगी.
कलेक्टर मनोज ने मुआवजा संबंधित मदद के लिए लोगों से अपने बैंक अकाउंट के नंबर और जरूरी दस्तावेज भी पेश करने की अपील की है. एसपी हितेश चौधरी का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद के लिए एसटीआरएफ़, एनडीआरएफ़ के अलावा होमगार्ड के 400 सैनिक अभी भी ड्यूटी कर रहे हैं.