मंदसौर। राज्य शासन के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने किसानों से गेहूं, चना और मसूर की उपज समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 अप्रैल से शुरू होने वाली खरीदी को लेकर प्रशासन ने इस बार कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए कई नए सेंटर बनाए हैं. खरीदी के दौरान किसान और सरकारी कर्मचारियों को संक्रमण ना हो इसलिए प्रशासन ने सभी सेंटरों पर पुख्ता इंतजाम भी किए हैं.
जिले के 1 लाख 75 हजार 722 किसानों से गेहूं, चना और मसूर खरीदी के लिए जिला प्रशासन ने तमाम गांवों की मैपिंग कर सेंटर तय कर दिए हैं. आपूर्ति विभाग और सहकारी समितियों के तमाम कर्मचारी, किसानों से इन सेंटरों पर खरीदी करेंगे. कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने पूरे जिले में इस बार 11 नए सेंटर बनाए हैं. मोबाइल पर मैसेज और फोन कॉल करके किसानों को सेंटर पर बुलाया जाएगा और तोल के दौरान संक्रमण से बचाने के लिए तमाम केंद्रों पर इस बार मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी.
जिले में इस साल 65 हजार हेक्टेयर रकबे में गेहूं की फसल लगाई गई थी. बंपर उत्पादन से खरीदी का काम सरकारी अमले के लिए एक बड़ा चैलेंज भी है. इन तमाम हालातों का प्रशासन ने पूरे जिले में बड़े पैमाने पर खरीदी के लिए व्यवस्थाओं के इंतजाम किए हैं.