मंदसौर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण जिले में लागू तीन दिवसीय लॉक डाउन के दूसरे दिन आज यानि मंगलवार को भी पूरे जिले में सन्नाटा पसरा रहा. दिनभर बाजार और बस्तियां सुनसान रहीं. जिले में लॉक डाउन के मद्देनजर बंद को जनता का पूरा समर्थन मिलता नजर आ रहा है. इस बीच प्रशासन ने जिले के सर्दी-खांसी से पीड़ित 98 लोगों को आइसोलेट किया है. इनमें से 8 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि तीन सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है.
इधर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने सब्जी, दूध और किराना सामान की सप्लाई की भी नई व्यवस्था के आदेश जारी कर दिए हैं. बुधवार से सभी हॉकर्स, हाट बाजारों में खुली बिक्री के बजाय डोर टू डोर सर्विस देंगे. जबकि तीन तरफ से राजस्थान की सीमा से घिरे मंदसौर जिले के तमाम रास्ते भी पूरी तरीके से सील कर दिए गए हैं. पुलिस विभाग ने दोनों राज्यों में आवागमन और परिवहन पर भी रोक लगाकर जिले की मानिटरिंग के लिए करीब 1300 जवान तैनात कर दिए हैं.
कोरोना वायरस के कारण जिले को 25 मार्च तक की रात तक लॉक डाउन कर दिया गया है. संक्रमण का खतरा न रहे इसलिए प्रशासन ने लोगों से अपने ही घरों में रहने की अपील की है.