ETV Bharat / state

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, लोगों की समस्याओं का हुआ निराकरण

मंदसौर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों का समस्याओं का निराकरण किया गया और अधिकारियों को भी दिशा निर्देश जारी किए गए.

aapki sarkar aapke dwar program
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 10:01 AM IST

मंदसौर। चंदवासा गांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चंदवासा क्षेत्र से जुड़ी 10 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं का निराकरण किया गया.

इस दौरान सभी विभागों ने बारी-बारी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया . कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि यूरिया की कोई कमी नहीं है, साथ ही सोसायटियों और प्राइवेट जगह उसी दाम पर किसानों को खाद मिलेगा. उन्होंने आवेदनों का निराकरण होने का आश्वासन भी दिलाया. इस दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग ने चंदवासा छावनी चौराहा से आवरा रोड डामर तक सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया.

वहीं विधायक हरदीप सिंह डंग ने आधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है की हर ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण उसके गांव में ही हो. वहीं गांव में सड़क नहीं होने से परेशान स्कूली छात्र हाथों में बोर्ड लेकर पहुंचे जिस पर लिखा था 'सड़क नहीं तो शिक्षा नहीं, शिक्षा नहीं तो भविष्य उज्जवल नहीं.' छात्रों ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

मंदसौर। चंदवासा गांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें चंदवासा क्षेत्र से जुड़ी 10 ग्राम पंचायतों की जनसमस्याओं का निराकरण किया गया.

इस दौरान सभी विभागों ने बारी-बारी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया . कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि यूरिया की कोई कमी नहीं है, साथ ही सोसायटियों और प्राइवेट जगह उसी दाम पर किसानों को खाद मिलेगा. उन्होंने आवेदनों का निराकरण होने का आश्वासन भी दिलाया. इस दौरान विधायक हरदीप सिंह डंग ने चंदवासा छावनी चौराहा से आवरा रोड डामर तक सीसी रोड का भूमि पूजन भी किया.

वहीं विधायक हरदीप सिंह डंग ने आधिकारियों को लोगों की समस्याओं को सुलझाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा है की हर ग्रामीण की समस्याओं का निराकरण उसके गांव में ही हो. वहीं गांव में सड़क नहीं होने से परेशान स्कूली छात्र हाथों में बोर्ड लेकर पहुंचे जिस पर लिखा था 'सड़क नहीं तो शिक्षा नहीं, शिक्षा नहीं तो भविष्य उज्जवल नहीं.' छात्रों ने सड़क बनवाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

Intro:आपकी सरकार पहुंची.. धर्मराजेश्वर के द्वार !*

शामगढ़

ग्राम चंदवासा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीसर में शुक्रवर को "आपकी सरकार आपके द्वार" शिविर आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें चंदवासा क्षेत्र से जुडी 10 ग्राम पंचायत चंदवासा, आगर, भटुनी, किलगारी, बर्डिया ऊंचा, तोलाखेड़ी, गरड़ा, बंजारी, बरखेड़ा नायक, बोरखेड़ी रेडका की जनसमस्याओं का निराकरण किया गया।
सभी विभागों द्वारा बारी-बारी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। मंचासीन विधायक हरदीपसिंह डंग , कलेक्टर मनोज पुष्प , एसपी हितेश चौधरी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित किया गया।Body:



आपकी सरकार पहुंची.. धर्मराजेश्वर के द्वार !*

शामगढ़

ग्राम चंदवासा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीसर में शुक्रवर को "आपकी सरकार आपके द्वार" शिविर आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें चंदवासा क्षेत्र से जुडी 10 ग्राम पंचायत चंदवासा, आगर, भटुनी, किलगारी, बर्डिया ऊंचा, तोलाखेड़ी, गरड़ा, बंजारी, बरखेड़ा नायक, बोरखेड़ी रेडका की जनसमस्याओं का निराकरण किया गया।
सभी विभागों द्वारा बारी-बारी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। मंचासीन विधायक हरदीपसिंह डंग , कलेक्टर मनोज पुष्प , एसपी हितेश चौधरी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित किया गया।
"आपकी सरकार ,आपके द्वार" शिविर में कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा यूरिया की कोई कमी नही है , आप चिंता न करे उसी कीमत पर सोसाइटियों व प्राइवेट जगह उसी दाम पर किसानों को खाद मिलेगा। आपके आवेदन का निराकरण होगा आप विश्वास रखे। शिविर का उद्देश्य आपकी समस्या आपके गांव में ही हल होगी।
विधायक हरदीपसिंह डंग ने कहा की अधिकारी आमजन की समस्या के निराकरण के लिए गंभीर रहे,कोई कोताही न बरतें। शासन की मंशानुरूप समस्या का निराकरण होगा। विधायक श्री डंग ने बाढ़ के दौरान मदद के लिये हरसम्भव प्रयास करने वाले पत्रकार बंधुओं का भी मंच से धन्यवाद ज्ञापित किया। क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा है की प्रत्येक ग्रामीण की समस्या उसके गांव में ही निराकरण हो उन्हे कार्यालयों के चक्कर न काटना पड़े। प्रत्येक अधिकारी उनके गांव में ही पहुँचे।अधिकारी भी शिविर का उद्देश्य समझे और समस्याओ के निराकरण के लिए तत्पर रहे और जो अधिकारी लापरवाही करे उन्हें त्वरित सजा मिले ,जो अच्छा कार्य करे उन्हें प्रोत्साहित करे ,पुरस्कृत करे।
हितेश चौधरी ने कहा कि बाढ़ के समय सभी का सहयोग मिला और आज इतनी बड़ी आपदा के बाद भी आज मजबूती से वापस खड़े है।सबके सहयोग से संभव हुआ है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि जिस क्षेत्र में शिविर आयोजित होता है वहाँ जिला स्तर के अधिकारियो के दल बनाये जाते है। वे इन 10 पंचायतों में जाकर गांव की समस्याओं के बारे में आमजन से चर्चा करते है , नोट करते है उससे आधी समस्या पहले से ठीक कर जाती है और शेष के लिए उस विभाग के अधिकारी को अवगत करवाया जाता है । निराकरण होता है यदि कई विधायक की आवश्यकता वाला काम होता है वहाँ उनसे सहयोग लेकर हल किया जाता है । राशि की आवश्यकता हो तो उनसे चर्चा कर राशि मंजूर करवाई जाती है।हमारा उद्देश्य यही है कि समस्या का निराकरण हो ।यूरिया के लिए जिन अधिकारी कर्मचारीयो ने गलती की उनकी जानकारी मीडिया के साथियों से मिली उनपर त्वरित कार्यवाही की गई सोसाइटियों के 5 कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई।यूरिया की कोई कमी नही है कल यूरिया का रेक खाली होगा। 80, 20 % के अनुपात में प्राइवेट व सोसाइटियों को शीघ्र ही यूरिया पहुँच जाएगा ।प्राइवेट जगह भी यूरिया उसी कीमत पर मिले यदि कोई अधिक कीमत पर दे तो सूचित करें ।यूरिया,दवाइयों की समस्याओं के लिए सहायक संचालक पी एस कटारा को नियुक्त किया गया है। शिकायत से इन्हें अवगत करवाये व सार्वजनिक इनके नम्बर नोट करें। आवेदन निर्धारित काउंटर भी दे इसकी इंट्री कंप्यूटर में विधिवत दर्ज होती है भोपाल व अन्य जगह भी शो होती है।प्रत्येक सोमवार को मैं स्वयं आवेदनों की जानकारी लेता हूं व उनका निराकरण करता हु।आप सभी विस्वास करे आपकी समस्याओ का निराकरण होगा।
कलेक्टर मनोज पुष्प को आमजनों ने पुछा की गांधीसागर बांध का पानी अभी भी राजस्व की भूमि में भरा है , खेत डूबे हुए है , पानी का लेवल कितना है ?इस पर कलेक्टर ने गाँधीसागर बांध के कार्यपालन अधिकारी अर्जुनसिंह को बुलाया उनका कहना था कि लेवल 1311 है ।कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया की इस समस्या के लिए 3 दिवस में प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन दे ताकि समस्या का निराकरण हो सके।
शिविर में समस्याओ के निराकरण काउंटर भी गए महिला बाल विकास अधिकारी व कर्मचारियों से कहा क्षेत्र में एक भी बच्चा कुपोषीत है तो आप सभी का कार्य बेकार है प्रयास करे ।
मंच पर जिला पंचायत सदस्य मंजू विश्वकर्मा की जगह जबरन उनके पति ललित विश्वकर्मा बैठे जबकि महिला सशक्तिकरण की बात करे तो चुनी हुई कांग्रेस की महिला को भी कांग्रेस की सरकार आने के बाद पहले प्रोग्राम में नही बुलाया व उनकी जगह उनके पति बैठे।विधायक से यह प्रश्र पत्रकारों ने किया इस पर विधायक ने कन्नी काटी और कहा कि वे बीमार है। इधर जैसे ही शिविर के आभार हेतु एसडीएम को बुलाने की घोषणा हुई ,कांग्रेस नेता ललित विश्वकर्मा ने एक मिनट बोलने के लिये माईक मांगा और बेवजह ही विधायक की तारीफ कसीदे गढ़ते रहे ,जो समस्या कलेक्टर के समक्ष 2 मिनट बैठकर निबटाईजा सकती थी वह समस्याए जान बुझकर जनता के सामने दिखावा करते हुए 15 मिनट तक बोलते हुए शिविर को अनावश्यक लम्बा करते रहे।
जिला पंचायत सीईओ ऋषभ कुमार गुप्ता ने वन विभाग ,उद्योग विभाग व बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि आप लोग शिविर का मजाक न बनाये, योजनाओ के फ्लेक्स क्यो नही लगाए गए । आप प्रचार प्रसार क्यो नही करते ।उद्योग विभाग कंप्यूटर नही लाये जबकी प्रजेंटेशन जरूरी है ,स्क्रीन पर दिखाओ। शिक्षा विभाग के अधिकारियो को कहा कि तुम्हे यही पता नहीं कि बच्चो का अध्ययन स्टेंडर्ड कैसे बढ़ाना है।आप ध्यान दे।
चंदवासा का खेड़ा के बच्चे हाथो में तख्ती लेकर पहुँचे जिसमे लिखा था। सड़क नही तो शिक्षा नही ,शिक्षा नही तो भविष्य उज्जवल नही। आपकी सरकार आपके द्वार मुख्यमंत्री जी हमारी सुनो पुकार, हम क्या चाहते सड़क निर्माण सड़क निर्माण की तख्तीयां हाथ में लेकर पहुंचे व कलेक्टर को चंदवासा खेडा़ में सड़क की मांग हेतु ज्ञापन दिया ।
चंदवासा के आमजन सीईओ ऋषभ गुप्ता से मिलकर आग्रह किया कि आप छावनी चौराहा की समस्या चल कर देखे आप यही बता दे ,नही सर आप वहाँ चले सीईओ वहाँ पहुँचे कीचड़ वाली रोड देखी निकासी के लिए इंजीनियर को भेजने से निकासी की समस्या दूर हो जाएगी।
शिविर समापन के बाद में क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग ने चंदवासा छावनी चौराहा से आवरा रोड डामर तक के सीसी रोड का भूमि पूजन किया।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में बनाया जा रहा है रोड नीचा है पानी की निकासी में दिक्कत आती थी।कीचड़ पसरा रहता था।
एसडीएम के सी ठाकुर ,जनपद सीईओ राजेश नरेंद्रसिंह , जनपद आईएएस एसडीओ सतीश पाठक , टीआई अरविंदसिंह राठौर व अन्य जिला एंव विकासखण्ड अधिकारी कर्मचारी,पटवारी ,पंचायत सचिव उपस्थित थे।

1बाइट:-- हरदीप सिंह डंक विधायक

2 बाइट:-- मनोज पुष्प कलेक्टरConclusion:आपकी सरकार पहुंची.. धर्मराजेश्वर के द्वार !*

शामगढ़

ग्राम चंदवासा में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीसर में शुक्रवर को "आपकी सरकार आपके द्वार" शिविर आयोजन सम्पन्न हुआ जिसमें चंदवासा क्षेत्र से जुडी 10 ग्राम पंचायत चंदवासा, आगर, भटुनी, किलगारी, बर्डिया ऊंचा, तोलाखेड़ी, गरड़ा, बंजारी, बरखेड़ा नायक, बोरखेड़ी रेडका की जनसमस्याओं का निराकरण किया गया।
सभी विभागों द्वारा बारी-बारी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। मंचासीन विधायक हरदीपसिंह डंग , कलेक्टर मनोज पुष्प , एसपी हितेश चौधरी द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.