मंदसौर। मध्य प्रदेश सरकार की पहल पर मंदसौर जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई बस से राजस्थान के जैसलमेर में फंसे 8 मजदूरों को लाकर उनके गांव देथरी बुजुर्ग पहुंचाया गया. जिसकी जानकारी लगते ही गांव की कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा ने गुल्लक तोड़कर राहत सामग्री का वितरण किया. छात्रा ने ये पैसे लैपटॉप खरीदने से लिए जुटाए थे, लेकिन जब मजदूरों के बारे में जानकारी मिली, तो मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया.
दरअसल, मंदसौर जिला प्रशासन ने राजस्थान के जैसलमेर में लॉकडाउन के चलते फंसे 8 मजदूरों लाकर उनके गांव पहुंचाया. जिन्हें पहले जिले के गरोठ सिविल हॉस्पिटल भेजा गया. जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें उनके गांव भेज दिया गया. जिसकी जानकारी लगने के बाद गांव में रहने वाली छात्रा शिल्पा मतवाला ने जरूरत की सामग्री, 10 किलो गेहूं, सैनिटाइजर, मास्क आदि खरीद कर करीब 25 सौ रुपय का सामान दान कर दिया.