ETV Bharat / state

1 करोड़ 20 लाख रुपये की 8 हजार लीटर स्प्रीट जब्त - दलोद थाने पुलिस

मंदसौर की दलोद थाना पुलिस ने देशी शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले स्प्रिट की बड़ी खेप पकड़ी है, पकड़े गए 8 हजार लीटर स्प्रीट की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये है.

8 thousand liter spirits seized in Mandsaur worth Rs 1 crore 20 lakh
स्प्रीट टैंकर
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 1:09 AM IST

मंदसौर। मुरैना शराब कांड के बाद सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाऐ हुऐ है. मंदसौर पुलिस अवैध मादक पदार्थों व शराब तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में दलोदा थाना पुलिस को
अवैध रूप से शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले वाले स्प्रीट को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 8 हजार लीटर स्प्रीट से भरा टैंकर पकडा है. पकड़े गए स्प्रीट की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

8 thousand liter spirits seized in Mandsaur worth Rs 1 crore 20 lakh
स्प्रीट टैंकर

पुलिस को जानकारी मिली थी की महू-नीमच हाईवे रोड स्थित राजस्थानी ढाबे के सामने अवैध रुप से शराब बनाने के लिए उपयोग मे लाई जाने वाली स्प्रीट का टेंकर खडा है. सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करते हुए राजस्थानी ढाबे के सामने खडे टैंकर को चेक किया गया, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ.

8 thousand liter spirits seized in Mandsaur worth Rs 1 crore 20 lakh
दलोद थाना पुलिस

थाना दलोदा प्रभारी अमित कुशवाह ने बताया कि मुखबिर कि सुचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बनाने के लिये उपयोग किया जाने वाला स्प्रीट का टैंकर, जिसमें लगभग 8 हजार लीटर स्प्रीट भरी हुई थी, जब्त किया गया. पुलिस कि सुचना कि खबर मिलते ही चालक ट्रक को लावारिस छोड़ मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

मंदसौर। मुरैना शराब कांड के बाद सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया अपनाऐ हुऐ है. मंदसौर पुलिस अवैध मादक पदार्थों व शराब तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में दलोदा थाना पुलिस को
अवैध रूप से शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले वाले स्प्रीट को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 8 हजार लीटर स्प्रीट से भरा टैंकर पकडा है. पकड़े गए स्प्रीट की कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

8 thousand liter spirits seized in Mandsaur worth Rs 1 crore 20 lakh
स्प्रीट टैंकर

पुलिस को जानकारी मिली थी की महू-नीमच हाईवे रोड स्थित राजस्थानी ढाबे के सामने अवैध रुप से शराब बनाने के लिए उपयोग मे लाई जाने वाली स्प्रीट का टेंकर खडा है. सूचना की तस्दीक कर कार्रवाई करते हुए राजस्थानी ढाबे के सामने खडे टैंकर को चेक किया गया, जिसके बाद इसका खुलासा हुआ.

8 thousand liter spirits seized in Mandsaur worth Rs 1 crore 20 lakh
दलोद थाना पुलिस

थाना दलोदा प्रभारी अमित कुशवाह ने बताया कि मुखबिर कि सुचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बनाने के लिये उपयोग किया जाने वाला स्प्रीट का टैंकर, जिसमें लगभग 8 हजार लीटर स्प्रीट भरी हुई थी, जब्त किया गया. पुलिस कि सुचना कि खबर मिलते ही चालक ट्रक को लावारिस छोड़ मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.