मंदसौर। जिले के बोलिया गांव में हर साल चौमुखी महादेव मेले का आयोजन होता हैं. इस साल भी मेले के आयोजन के लिए पूरी तैयारियां हो गई हैं. वहीं अजमेर जिले के निवासी मेले में झूले चकरी लगाने के मकसद से मंदसौर आए थे लेकिन लॉकडाउन होने के चलते वो जिले के बोलिया गांव में फंस गए हैं.
अजमेर जिले के ठाटूटी गांव के निवासी फरीद ने बताया कि हम हर बार झूले चकरी लेकर आते हैं लेकिन इस बार यही फंस गए हैं. हमारे साथ 44 लोग हैं, अब हमारे पास राशन भी नही हैं जिसके सहारे यहां रुक सके.
वही मेला आयोजक बाबु खां ने बताया कि इस बारे में ग्राम पंचायत और मेला समिति अध्यक्ष को कई बार अवगत करा दिया गया हैं. अभी तक हमें 1 महीना 10 दिन हो गए हैं. हमारे द्वारा समय-समय पर इनको राशन व जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया है. इनकी परमिशन के लिए भी हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही परमिशन मिल जायेगी.