ETV Bharat / state

34 लाख का डोडा-चूरा बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार, तस्कर फरार

मंदसौर में सीतामऊ थाना पुलिस ने करीब 15 क्विंटल अवैध डोडा-चूरा बरामद कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 1:59 PM IST

accuse under police arrest
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

मंदसौर। मालवा इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीतामऊ थाना पुलिस ने डोडा-चूरा की बड़ी खेप पकड़ा है. मिनी ट्रक के जरिए राजस्थान ले जाये जा रहे डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 34 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक जगदीश जाट को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दमा खेड़ी मार्ग पर नाकेबंदी कर राजस्थान की तरफ जा रहे मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें सुपर फास्फेट खाद के बैग के नीचे छिपाकर ले जाए जा रहे 80 बैग में 15 क्विंटल 20 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बीकानेर निवासी ट्रक चालक जगदीश जाट को गिरफ्तार किया है. फौरी तौर पर हुई पूछताछ में आरोपी ने इस माल को बहे पुर निवासी महेंद्र सिंह राजपूत के यहां से लाना बताया है. पुलिस ने महेंद्र सिंह के घर भी दबिश दी है, लेकिन आरोपी मौके से फरार है.

सीतामऊ पुलिस ने ट्रक को थाने में लाकर खड़ा करा दिया है. पुलिस के अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

मंदसौर। मालवा इलाके में मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सीतामऊ थाना पुलिस ने डोडा-चूरा की बड़ी खेप पकड़ा है. मिनी ट्रक के जरिए राजस्थान ले जाये जा रहे डोडा-चूरा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 34 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी ट्रक चालक जगदीश जाट को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दमा खेड़ी मार्ग पर नाकेबंदी कर राजस्थान की तरफ जा रहे मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली, जिसमें सुपर फास्फेट खाद के बैग के नीचे छिपाकर ले जाए जा रहे 80 बैग में 15 क्विंटल 20 किलो डोडा-चूरा बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने बीकानेर निवासी ट्रक चालक जगदीश जाट को गिरफ्तार किया है. फौरी तौर पर हुई पूछताछ में आरोपी ने इस माल को बहे पुर निवासी महेंद्र सिंह राजपूत के यहां से लाना बताया है. पुलिस ने महेंद्र सिंह के घर भी दबिश दी है, लेकिन आरोपी मौके से फरार है.

सीतामऊ पुलिस ने ट्रक को थाने में लाकर खड़ा करा दिया है. पुलिस के अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.