मंडला। नगर के एक ज्वेलर्स ने आसपास ठेले पर सब्जी बेचने वालों और आम राहगीरों के लिए वॉश बेसिन लगवाया है. साथ ही कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए वो हर किसी को बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं, जिससे कि संक्रमण का खतरा न रहे.
आलोक गोयल ने अपनी ज्वेलरी दुकान के सामने एक वॉश बेसिन लगवाया है. जहां हैंड शॉप के साथ ही सेनिटाइजर उन लोगों के लिए रखा है जो अमूमन बार-बार हाथ नहीं धोते हैं. साथ ही जिन पर संक्रमण का खतरा अधिक होता है.
आलोक गोयल ने बताया कि आसपास सैकड़ों सब्जी की दुकान हैं, साथ ही यहां आने वाले राहगीरों की संख्या भी अधिक रहती है. इसके अलावा गोदामों में माल लेकर आने वाले ट्रक चालक और उसके क्लीनर को भी संक्रमण का खतरा होता है. ऐसे में उन्होंने यहां साबुन रखने के साथ ही सेनिटाइजर भी रखा है. वहीं सब्जी वालों को कहा है कि हर आधे घण्टे में आकर हाथ धोकर जाएं. वहीं जब उन्हें लगता है कि भीड़ बहुत बढ़ रही तो अपने कर्मचारियों को भेज कर लोगों को यहां आकर हाथ धुलवाने की कोशिश करते हैं, जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
नगर भ्रमण के दौरान यातायात पुलिस की टीम ने जब समाज सेवा के इस तरीके को देखा तो वे भी यहां रुके बिना नहीं रह पाए. साथ ही पुलिस अधिकारी ने सभी सब्जी वालों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही लगाए गए.