मंडला। शहर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानादेहि के पास एक व्यक्ति के द्वारा केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के वाहन पर डंडे से हमला कर दिया. व्यक्ति ने मंत्री की गाड़ी का कांच तोड़ दिया. पुलिस ने इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
कोरोना के हालातों पर सीएम ने केन्द्रीय मंत्रियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग
- मानसिक रुप से बीमार है हमलावर
दरअसल मंडला जिले के उपनगरीय क्षेत्र महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम मानादेही में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री और मंडला के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के वाहन पर एक शख्स ने हमला कर दिया. हमला तब हुआ जब कुलस्ते बिछिया में निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे. सुरक्षा में हुई इस चूक से उनके वाहन का कांच टूट गया है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि मंत्री कुलस्ते को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई. जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा इस शख्स को मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. जिसने केंद्रीय मंत्री के वाहन पर हमला किया. केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा मैं कैसे चूक हुई यह बड़ा सवाल है, फिलहाल हमलावर शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.