ETV Bharat / state

'आइटम' वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह का कमलनाथ पर निशाना: 'ये इमरती देवी का नहीं, पूरी महिलाओं का है अपमान'

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कई बीजेपी नेताओं के हमले के बाद केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ पर निशाना साधा, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने कमलनाथ के आइटम वाले बयान पर कहा कि यह मंत्री इमरती देवी का नहीं बल्कि पूरी महिलाओं का अपमान है.

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 4:18 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 4:48 PM IST

Kamal Nath - Union Minister Faggan Singh
'ये इमरती देवी का नहीं, पूरी महिलाओं का है अपमान'

मंडला। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर गतिरोध फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कई बीजेपी नेताओं के हमले के बाद केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि यह मंत्री इमरती देवी का नहीं बल्कि पूरी महिलाओं का अपमान है.

'ये इमरती देवी का नहीं, पूरी महिलाओं का है अपमान'

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. और उन्ही के कार्यकाल में इमरती देवी कमलनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री थी, लेकिन आज जब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली, और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. तो कमलनाथ इमरती देवी को आइटम कह रहे हैं, ये बयान सिर्फ इमरती देवी का नहीं, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है. इसके बाद भी कोई व्यक्ति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, तो यह ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में 50 प्रतिशत महिलाएं हैं. ये उन सबका अपमान है. प्रदेश में 3 तारीख को मतदान करके जनता कमलनाथ को सबक सिखाएगी.

शिवराज ने कांग्रेस को तीन भागों में बंटा हुआ बताया था

सीएम शिवराज ने आगर मालवा की एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद राहुल गांधी ने भी इसे गलत ठहराया था. इसके बाद खुद राहुल गांधी ने इस मामले में माफी मांगी थी लेकिन कमलनाथ ने आज तक 'आइटम' वाले बयान पर माफी नहीं मांगी है.

डबरा की एक जनसभा में इमरती देवी को कमलनाथ ने बोला था 'आइटम'

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. जहां सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था. कमलनाथ ने मंच से मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा था 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. कमलनाथ ने कहा कि जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं.'

मंडला। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के 'आइटम' वाले बयान पर गतिरोध फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कई बीजेपी नेताओं के हमले के बाद केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने कमलनाथ के बयान को लेकर कहा कि यह मंत्री इमरती देवी का नहीं बल्कि पूरी महिलाओं का अपमान है.

'ये इमरती देवी का नहीं, पूरी महिलाओं का है अपमान'

केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. और उन्ही के कार्यकाल में इमरती देवी कमलनाथ के मंत्रिमंडल में मंत्री थी, लेकिन आज जब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली, और बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. तो कमलनाथ इमरती देवी को आइटम कह रहे हैं, ये बयान सिर्फ इमरती देवी का नहीं, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है. इसके बाद भी कोई व्यक्ति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है, तो यह ठीक नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर में 50 प्रतिशत महिलाएं हैं. ये उन सबका अपमान है. प्रदेश में 3 तारीख को मतदान करके जनता कमलनाथ को सबक सिखाएगी.

शिवराज ने कांग्रेस को तीन भागों में बंटा हुआ बताया था

सीएम शिवराज ने आगर मालवा की एक जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने इमरती देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद राहुल गांधी ने भी इसे गलत ठहराया था. इसके बाद खुद राहुल गांधी ने इस मामले में माफी मांगी थी लेकिन कमलनाथ ने आज तक 'आइटम' वाले बयान पर माफी नहीं मांगी है.

डबरा की एक जनसभा में इमरती देवी को कमलनाथ ने बोला था 'आइटम'

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. जहां सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था. कमलनाथ ने मंच से मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा था 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. कमलनाथ ने कहा कि जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं.'

Last Updated : Oct 26, 2020, 4:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.