मंडला। कोरोना के इस संकटकाल में पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है. चिलचिलाती घूप में जब एक दिव्यांग की ट्राई साइकिल पंचर हो गई तो यातायात पुलिस के जवान तुरंत मदद के लिए आगे आए. जवान ने पहले साइकिल में ट्यूब लगवाया, फिर दिव्यांग की मदद करते हुए उसे घर तक पहुंचाया.
दिव्यांग के परिजन ने बताया कि, उनकी उनकी ट्राइ साइकिल पंक्चर हो गयी थी. तभी यातयात प्रभारी ने तुरन्त मदद की. वहीं यातायात विभाग ने विशाल शर्मा ने कहा कि हम मदद के लिए तैयार रहते हैं और जो भी मदद हम कर सकते हैं वह करते हैं.