मंडला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक 2 में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ कलेक्टर डॉ जगदीश चंद्र जटिया,नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला और न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट चुटका के चीफ इंजीनियर केसी शर्मा ने किया.
इस मौके पर कलेक्टर डॉ जगदीश जाटिया ने कहा कि, समय के साथ शिक्षण की तकनीक में भी परिवर्तन हो रहा है. खुद को बेहतर साबित करने के लिए तकनीक का उपयोग जरूरी है. वहीं डॉ जगदीश चंद्र ने कहा कि, शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की जरूरतों को समझते हुए उन्होंने चुटका परियोजना के अधिकारियों से बात रखी थी, उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों का भविष्य बेहतर बनेगा.
कार्यक्रम में स्कूली बच्चे और शिक्षक- शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे, कलेक्टर ने अंग्रेजों के जमाने की बिल्डिंग का मुआयना किया और इसकी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया.
चुटका न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से क्रमांक 2 स्कूल की 10 कक्षाओं को पूरी तरह से स्मार्ट बनाया गया है. जिनमें प्रोजेक्टर लगाए गए हैं और एक सर्वर रूम भी बनाया गया है. जिसके द्वारा सभी 10 क्लासों को आपस में जोड़ा गया है और इसकी इसके माध्यम से अब बच्चों को बेहतर तरीके से तकनीक की सहायता से पढ़ाया जा सकेगा.