मंडला। मंडला की सभी सीमाओं पर कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया के आदेश पर पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य विभाग के अमले को तैनात कर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों से पूछताछ की जा रही है. वहीं जिले में कलेक्टर के द्वारा धारा 144 लगाने के आदेश भी दे दिए गए हैं.
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन किया जाएगा और इस दिन सिर्फ जरूरी चीजों की दुकान ही खुलेंगी. वहीं जिले भर में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों को भी तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक बंद किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान धारा 144 लगाकर इस बात पर विशेष नजर रखी जा रही है कि किसी तरह की कोई अफवाह सोशल मीडिया पर कोई न फैलाए. साथ ही सेनिटाइजर और मास्क की कालाबाजारी न हो.
कलेक्टर के अनुसार जिले में अबतक एक भी मामला कोरोना पॉजिटिव नहीं सामने आया है. लेकिन भीड़भाड़ के द्वारा बढ़ने वाली चेन को रोकने के लिए इस तरह के उपाय किये जा रहे हैं. जिससे कि अफवाहों को विराम लगने के साथ ही कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को बचाया जा सके.