मंडला। जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पिंडरई में दो महीने पहले बनाई गई पक्की सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है. आलम यह है कि जरा सी बरसात होते ही सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन बनाई है. जिसके चलते पूरी सड़क दो महीने में ही टूट गई. वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत की लापरवाही सामने आती है कि सड़क के किनारे पक्की नाली का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन अब तक नाली का निर्माण नहीं किया गया. जिससे बरसात का पानी लोगों के घरों में भरने लगा है.
![आए दिन हो रहे हादसे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-man-01-sadak-ki-barwadi-raw-7205023_22082020165943_2208f_01846_295.jpg)
सुपरवाइजर ने नहीं की बात
जब इस मामले में ठेकेदार मनोज गुरबानी के सुपरवाइजर से बात करने की कोशिश की गई तो वह मीडिया से बचते नजर आए. जो यह बताने के लिए काफी है कि कहीं ना कहीं सड़क निर्माण में कोताही बरती गई है. वरना क्या वजह है की सुपरवाइजर खुद भी बात नहीं कर रहे और ठेकेदार का नंबर भी नहीं दे रहे.
![सड़क टूटने से ग्रामीण हो रहे परेशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-man-01-sadak-ki-barwadi-raw-7205023_22082020165943_2208f_01846_283.jpg)
पीडब्ल्यूडी की लापरवाही
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री भी सड़क जगह-जगह खराब होने की बात तो स्वीकार करते हैं. लेकिन उनका कहना है कि ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ कराया गया है. उनका कहना है कि स्थानीय व्यक्ति के द्वारा कराए जा रहे मकान निर्माण कार्य का पूरा मलवा सड़क के किनारे रखा गया है. जिससे कच्ची नाली जाम हो गई है और पूरा पानी सड़क पर आ रहा है.
महज 2 महीने में सड़क के परखच्चे उड़ने को लेकर जहां ग्रामीण ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराते हैं, तो वही अधिकारी ठेकेदार का बचाव करते हुए दिखे, लेकिन कहीं ना कहीं यह बात तो सही है की अगर सड़क का निर्माण सही तरीके से कराया जाता तो इतने कम समय में इसकी हालत ऐसी ना होती.