मण्डला। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं डैम ओवर फ्लो हो जाने के चलते पानी खेतों और घरों के साथ ही दुकानों में भर रहा है और लोगों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
बारिश का कहर पूरे जिले में देखा जा रहा है, जिसके चलते जबलपुर मार्ग पर लम्बा जाम लग रहा है. जहां दर्जनों गांव प्रभावित हुए हैं, वहीं मटियारी डैम ओवर फ्लो होने के चलते पानी खेतों, घरों और दुकानों में घुस गया है, रेस्टोरेंट के साथ ही कम्प्यूटर का व्यवसाय करने वाले शोभित रावत ने बताया कि पानी भरने से उनका सारा सामान खराब हो गया, जिससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है.
इसी तरह के हालात और भी घरों के हैं, लगातार हो रही तेज बारिश से लगभग सभी नदी-नाले उफान पर हैं, खेत में खड़ी फसलें भी डूब रही हैं, साथ ही आवागमन भी कुछ क्षेत्र का रुका हुआ है. जिसमें मण्डला और सिवनी को जोड़ने वाले नैनपुर की थावर नदी भी पुल के काफी ऊपर बह रही है.