मण्डला। जिले में तीन हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी स्टाफ को 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि ये हालाता पूरे जिले के हैं, वरिष्ठ अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला देते हैं. 4 महीने तक वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. अब महिलाओं को पैसे उधार लेकर खर्च चलाना पड़ रहा है.
- आंगनवाड़ी स्टाफ को चार 4 महीने से नहीं मिल रहा वेतन.
- अधिकारी बजट नहीं होने का दे रहे हैं हवाला.
- आंगनवाड़ी स्टाफ उधार लेकर चला रहीं खर्च.
- बच्चों के पोषाहार की ढुलाई का खर्च भी इन्हें ही उठाना पड़ रहा.
- बच्चों की देखभाल के साथ सरकारी योजनाओं को संचालित करने और मतदान में भी इनकी डयूटी लगती है.
- वेतन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना कर रहा आंगनवाड़ी स्टाफ.