ETV Bharat / state

उधार के भरोसे आंगनवाड़ी में काम करने वाली महिलाओं की 'थाली', चार माह से नहीं मिल रहा वेतन

मण्डला जिले में आंगनवाड़ी स्टाफ को चार 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला दे रहे हैं, जिसके चलते महिलाएं उधार के पैसे से खर्च चला रही हैं.

आंगनवाड़ी स्टाफ
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:11 PM IST

मण्डला। जिले में तीन हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी स्टाफ को 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि ये हालाता पूरे जिले के हैं, वरिष्ठ अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला देते हैं. 4 महीने तक वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. अब महिलाओं को पैसे उधार लेकर खर्च चलाना पड़ रहा है.

वेतन की मांग करता आंगनवाड़ी स्टाफ
  • आंगनवाड़ी स्टाफ को चार 4 महीने से नहीं मिल रहा वेतन.
  • अधिकारी बजट नहीं होने का दे रहे हैं हवाला.
  • आंगनवाड़ी स्टाफ उधार लेकर चला रहीं खर्च.
  • बच्चों के पोषाहार की ढुलाई का खर्च भी इन्हें ही उठाना पड़ रहा.
  • बच्चों की देखभाल के साथ सरकारी योजनाओं को संचालित करने और मतदान में भी इनकी डयूटी लगती है.
  • वेतन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना कर रहा आंगनवाड़ी स्टाफ.

मण्डला। जिले में तीन हजार से ज्यादा आंगनवाड़ी स्टाफ को 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा है. उनका कहना है कि ये हालाता पूरे जिले के हैं, वरिष्ठ अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला देते हैं. 4 महीने तक वेतन नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. अब महिलाओं को पैसे उधार लेकर खर्च चलाना पड़ रहा है.

वेतन की मांग करता आंगनवाड़ी स्टाफ
  • आंगनवाड़ी स्टाफ को चार 4 महीने से नहीं मिल रहा वेतन.
  • अधिकारी बजट नहीं होने का दे रहे हैं हवाला.
  • आंगनवाड़ी स्टाफ उधार लेकर चला रहीं खर्च.
  • बच्चों के पोषाहार की ढुलाई का खर्च भी इन्हें ही उठाना पड़ रहा.
  • बच्चों की देखभाल के साथ सरकारी योजनाओं को संचालित करने और मतदान में भी इनकी डयूटी लगती है.
  • वेतन नहीं मिलने से परेशानियों का सामना कर रहा आंगनवाड़ी स्टाफ.
Intro:मण्डला जिले में तीन हज़ार से ज्यादा आंगनबाड़ी कर्मियों को 4 माह से मानदेय नहीं मिल रहा जिसके चलते उनकी आर्थिक इस्थिति खराब हो रही और बच्चों के एडमिशन से लेकर अन्य खर्चो के लिए इन्हें पैसे उधार लेने पड़ रहे हैं,वहीं विभाग इस मामले पर आवंटन न होने की बात इन कार्यकर्ताओं से कर रहा है


Body:मण्डला जिले में तीन हज़र से ज्यादा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और उप आंगनबाड़ी केंद्र की संचालिका हैं जिन्हें फरवरी माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा,होली के त्योहार से लेकर शादी विवाह के मौषम के बाद अब बच्चों की पढाई जैसी जिम्मेदारी को निभाने इन महिलाओं को पैसे उधार लेने पड़ रहे वहीं उधारी देने वाले भी अब 4 महीने बीत जाने के चलते इनके घर तक तकादा करने आ रहे हैं आंगनबाड़ी कर्मियों का कहना है कि यह हालात पूरे जिले के है और जो परिवार इन कार्यकर्ताओं पर ही निर्भर हैं उनकी आर्थिक इस्थिति लगातार खराब होती जा रही है जिसके लिए जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात की जाती है तो वे आवंटन न मिलने और बजट न होने की बात कहते है,दूसरी तरफ इन्हें न तो आवागमन का खर्च दिया जाता न ही बच्चों और महिलाओं के लिए मिलने वाले आहार की ढुलाई का खर्चा ऐसे में ये सारे खर्च इन्हें खुद उठाने पड़ते हैं


Conclusion:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जिम्मे बच्चों के जन्म के पहले से लेकर उसके पैदा होने और उसको पढ़ाने से लेकर गाँव के सर्वे,बीमारियों की जानकारी के अलावा हर शासकीय योजनाओं को गाँव मे संचालित करने और मतदान आदि कार्यो पर भी लगा दिया जाता है लेकिन उन्हें यदि 4 महीने से वेतन नहीं मिल पा रहा यह निश्चित ही प्रशासन की लापरवाही कही जाएगी

बाईट--अभिलाषा राय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मण्डला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.