मंडला। जबलपुर-रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जीडीसीएल नामक कम्पनी पिछले 5 सालों से कर रही है, लेकिन आज तक निर्माणकार्य पूरा नहीं हो पाया है, इसकी वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. राजमार्ग में बन चुके बड़े- बड़े गड्ढें हादसों का सबब बने हुए हैं.
अभी तक निर्माण कम्पनी अपने काम में सुधार लाने की बजाए लोगों की जान से खिलवाड़ करती हुई नजर आ रही है. जिसकी बानगी आप बीजाडांडी ब्लॉक से लेकर नारायणगंज ब्लॉक के बीच में देख सकते हैं. कालपी के पास कम्पनी एक पुल बना रही है. जहां पर किसी प्रकार से बैरिकेड्स नहीं लगाए गए हैं. कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बता दें कि, इस निर्माणधीन राजमार्ग में ऐसे कई पुल और गड्ढे हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहें हैं. इसके बावजूद जिम्मेदारों ने अपनी आंखे बंद कर रखी हैं. इस तरह की लापरवाही से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, लेकिन ये कम्पनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है.