मण्डला। ग्रीन जोन होने की वजह से जिले को आंशिक छूट दी गयी थी, लेकिन लोगों द्वारा इसका दुरुपयोग किया जा रहा है. कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया और एसपी दीपक कुमार शुक्ला इससे काफी नाराज हैं, जिसकी वजह से फिर से समीक्षा की जायेगी. सड़कों पर लोग बड़ी संख्या में निकल कर सोशल डिस्टेंशिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
लोगों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की खरीदी के नाम पर भीड़ जमा हो जाती है, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसके तहत अब लॉकडाउन में दी गयी आंशिक छूट पर फिर से समीक्षा की जाएगी और लोगों की भीड़ न निकले इसके लिए नए नियम बनाकर उनका सख्ती से पालन कराया जाएगा.