मंडला। जिले के महाराजपुर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली बंजर नदी से रेत चोरों के लगातार ट्रैक्टर वाहनों से रेत चोरी के मामले सामने में आ रहे हैं. रेत चोरी को लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे अपने दलबल के साथ रेत चोरों को पकड़ने के लिए गई थीं. रेत चोरों के पकड़े जाने के बाद वैधानिक कार्य करने के दौरान एक ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और माईनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे से अभद्र व्यवहार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी.
रेत माफिया के हौसले बुलंद, माइनिंग इंस्पेक्टर को दी जान से मारने की धमकी - mandla
अवैध उत्खनन के मामले को लेकर सरकार ने माफिया दमन दल गठित किया है. प्रत्येक जिले में खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है, जिसमें मध्यप्रदेश का मंडला भी शामिल है. वहीं रेत माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ अभद्र व्यवहार और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
मंडला। जिले के महाराजपुर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाली बंजर नदी से रेत चोरों के लगातार ट्रैक्टर वाहनों से रेत चोरी के मामले सामने में आ रहे हैं. रेत चोरी को लेकर माइनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे अपने दलबल के साथ रेत चोरों को पकड़ने के लिए गई थीं. रेत चोरों के पकड़े जाने के बाद वैधानिक कार्य करने के दौरान एक ट्रैक्टर मालिक और ड्राइवर ने शासकीय कार्य में बाधा डालने और माईनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे से अभद्र व्यवहार करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी.
Body:मंडला जिले का पुलिस थाना महाराजपुर के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी हिरदेनगर के अंतर्गत आने वाली बंजर नदी से रेत चोरों के द्वारा लगातार ट्रेक्टर वाहनों से रेत चोरी के मामले निरंतर सामने में आते रहें हैं। जिसको लेकर माईनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे ने अपने दलबल के साथ रेत चोरों को पकड़ने के लिए गईं थी तो कुछ रेत चोरों का ट्रेक्टर पकड़ कर हिरदेनगर पुलिस चौकी में खड़ा किया गया। जिसमे से एक रेत चोर के ट्रेक्टर द्वारा अपने ट्रेक्टर से एक खेत में रेत को खाली कर धान का पैरा ढक दिया गया।माईनिंग इंस्पेक्टर के द्वारा कार्यवाही की बात की गईं तो रेत माफिया के द्वारा माईंनिंग इंस्पेक्टर से ही अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देकर शासकीय कार्य में रुकावट डालने की कोशिश की गईं। जिसको लेकर माईनिंग इंस्पेक्टर ने तत्काल घटनाक्रम की जानकारी कलेक्टर को दी एवं जान से मारने की धमकी दी जाने वाले के विरुद्ध पुलिस चौकी हिरदेनगर में एफआईआर कराने हेतु एक लिखित शिकायत भी की गई हैं।
Conclusion: रेत चोरों को पकड़े जाने के बाद वैधानिक कार्य करने के दौरान एक ट्रेक्टर मालिक एवं ड्राइवर के द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने व शासकीय कर्मचारी माईनिंग इंस्पेक्टर स्नेहलता थारवारे से अभद्र व्यवहार कर जान से मरने की धमकी दी गयी जिससे यह लगता हैं कि रेत माफिया एक तरफ शासकीय सम्पदा की चोरी करते हैं और पकड़े जाने पर शासकीय कार्य में रुकावट डालकर शासकीय कर्मचारियों को धमकाने लगते हैं। ऐसे रेत चोरों के विरुद्ध शासकीय सम्पदा की चोरी का मामला दर्ज कर जेल भेजने व रेत से भरे वाहनों को राजसात करने की कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे शासकीय सम्पदा की चोरी जड़ से खत्म की जा सके।
बाइट- स्नेहलता थारवारे, माइनिंग स्पेक्टर।