ETV Bharat / state

कोरोना के चलते साप्ताहिक बाजारों को कराया जा रहा बन्द, जरुरत होने पर ही निकलें बाहर, प्रशासन की अपील - मंडला न्यूज

मंडला में प्रशासन ने कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर लगने वाले साप्ताहिक बाजार को बंद करा दिया है. साथ ही बाजार आए लोगों से भी ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की है.

markets-closed-due-to-corona-in-mandla
अलर्ट पर प्रशासन
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 12:40 PM IST

मण्डला। विश्वभर में फैले कोरोना का कहर हर जगह देखने मिल रहा है. वहीं मंडला के बम्हनी बंजर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को पुलिस और नगरपालिका प्रशासन की टीम ने बन्द करा दिया हैं. बाजार आए लोगों से भी ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की है.

साप्ताहिक बाजार को कराया गया बंद

मण्डला जिले में अब जगह-जगह लगने वाले हाट बाजार प्रशासन द्वारा बंद कराए जा रहे हैं. जिससे लोगों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके. इसी तरह बह्मनी बंजर में शनिवार को लगने वाले हाट बाजार को न लगाने की अपील की. पुलिस और नगरपालिका प्रशासन द्वारा अपील की गई थी, लेकिन बाहर से आए व्यापारियों को इसकी खबर नहीं थी.

ऐसे में वे अपना सामान लेकर बाजार में पहुंचे थे और बाजार लगा रहे थे. जिसे पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा बंद कराया गया. वहीं बाजार करने आए लोगों से भी ज्यादा भीड़ वाली दुकानों और जगहों पर न जाने की अपील के साथ जल्द खरीदी कर अपने घरों को जाने कहा गया.

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उन्ही हाट बाजार पर निर्भर रहते हैं. अपने हफ्ते भर की जरूरत की चीजें सब्जी वगैरह लेने साप्ताहिक बाजारों में आते हैं. जिससे बाजार के दिन भारी भीड़ जमा होती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाए है.

मण्डला। विश्वभर में फैले कोरोना का कहर हर जगह देखने मिल रहा है. वहीं मंडला के बम्हनी बंजर में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को पुलिस और नगरपालिका प्रशासन की टीम ने बन्द करा दिया हैं. बाजार आए लोगों से भी ज्यादा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने की अपील की है.

साप्ताहिक बाजार को कराया गया बंद

मण्डला जिले में अब जगह-जगह लगने वाले हाट बाजार प्रशासन द्वारा बंद कराए जा रहे हैं. जिससे लोगों को कोरोना के खतरे से बचाया जा सके. इसी तरह बह्मनी बंजर में शनिवार को लगने वाले हाट बाजार को न लगाने की अपील की. पुलिस और नगरपालिका प्रशासन द्वारा अपील की गई थी, लेकिन बाहर से आए व्यापारियों को इसकी खबर नहीं थी.

ऐसे में वे अपना सामान लेकर बाजार में पहुंचे थे और बाजार लगा रहे थे. जिसे पुलिस और नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा बंद कराया गया. वहीं बाजार करने आए लोगों से भी ज्यादा भीड़ वाली दुकानों और जगहों पर न जाने की अपील के साथ जल्द खरीदी कर अपने घरों को जाने कहा गया.

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोग उन्ही हाट बाजार पर निर्भर रहते हैं. अपने हफ्ते भर की जरूरत की चीजें सब्जी वगैरह लेने साप्ताहिक बाजारों में आते हैं. जिससे बाजार के दिन भारी भीड़ जमा होती है. ऐसे में कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.