मंडला। भाजपा सरकार के द्वारा युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा और न ही कुछ ऐसी योजनाएं लागू की गईं जिससे कि युवाओं का भला हो. इसी बात से नाराज युवाओं ने भाजपा को छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है.
मंडला के जिला कांग्रेस कार्यालय में 22 अगस्त को कांग्रेस पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. जिनके अनुसार भाजपा के कार्यकाल में उनके पास किसी भी प्रकार की रोजगार की कोई व्यवस्था नहीं है. उनकी कोई सुनने वाला भी नहीं है. कमलनाथ की सरकार थी तब युवाओं के लिए शिक्षित बेरोजगारी भत्ते का प्रावधान सरकार के द्वारा किया गया था. लेकिन सरकार जाने के बाद अब भाजपा शासन युवाओं को किसी भी प्रकार का कोई भी संबल और आश्वासन देने को तैयार नहीं है.
जो लोगों की नौकरियां लगी हुईं थी, वह भी अब धीरे-धीरे घर वापस आ रहे हैं. मंडला में भी रोजगार जैसी कोई चीज नहीं मिल रही हैं. इसलिए अब वे कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने सभी युवाओं को फूलों की माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई और सभी को युवा कांग्रेस में काम करने के निर्देश दिए. युवक कांग्रेस के अध्यक्ष अभिनव चौरसिया ने युवाओं का स्वागत किया.