मंडला। लॉक डाउन के बीच कुछ देर के लिए जैसे ही शहर में हॉट बाजार खुला तो फल, सब्जी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गई. इस दौरान प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कोई कड़े कदम नहीं उठाए. नगर-पालिका अध्यक्ष ने भी सीएमओ पर ठीक से काम न करने का आरोप लगाया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो-तीन दिनों से दुकानें न खोले जाने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही साप्ताहिक हॉट बजारा खुला तो लोग जरुरत की चीजें लेने घर से निकले. लेकिन ऐसे समय में प्रशासन को सख्ती दिखानी चाहिए थी, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़ता. जबकि जनता ने भी समझदारी नहीं दिखाई जो भारी पड़ सकती है.
हालांकि नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी सुशीला चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश देकर उन्हें सोशल डिस्टेंस मैनेज करने की सलाह दी. उन्होंने नगर-पालिका सीएमओ अनिल देवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे घर पर बैठे हैं और व्यवस्थाओं का ध्यान नहीं रख रहे. ऐसे में लापरवाही हो रही है.