ETV Bharat / state

इस साल नहीं होगा मड़ई मेला का आयोजन, त्योहारों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

मंडला कलेक्टर ने जिले के राजस्व और पुलिस प्रशासन की बैठक में कहा, दीवाली के दौरान प्रदूषण को रोकने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं

Mandla Collector
कलेक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 3:36 AM IST

मंडला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आगामी दिवाली और उसके बाद आने वाले त्योहारों के मद्देनजर राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर शासन के जारी आदेशों का सख्ती से पालन करें.

कलेक्टर ने जिले के राजस्व और पुलिस प्रशासन की बैठक में कहा, दिवाली के दौरान प्रदूषण को रोकने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं, उन्होंने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शासन-प्रशासन से जारी आदेशों के बारे में जनता को जानकारी देते हुए इसका प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी इस बार लोगों को हरित दिवाली मनाने की समझाइश दें.

दिवाली के दौरान रात 8:00 से 10:00 के बीच पटाखे आदि जलाने का समय निर्धारित किया गया है. दिवाली और आगामी त्योहारों के दौरान कोरोनावायरस के लिए जारी दिशा निर्देशों का भी सख्ती से पालन कराने, बाजारों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा व्यापक जन जागरुकता, एनाउंसमेंट आदि कार्य करने के निर्देश दिए गए.

नहीं होगा मड़ई मेलों का आयोजन

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए मड़ई या मेले का आयोजन नहीं होगा, उन्होंने कहा कि ग्रामीण और नगरीय स्तर पर इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रसारित करें, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने त्यौहारों के दौरान पुलिस अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि थानों और चौकियों में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम रखें.

कलेक्टर ने नगरीय निकायों में फायर सेफ्टी इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए उन्होंने स्थानीय क्षेत्रों के अस्पतालों में डॉक्टर, दवाइयां, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था तैयार रखने के भी निर्देश दिए.

मंडला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आगामी दिवाली और उसके बाद आने वाले त्योहारों के मद्देनजर राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक ली, बैठक में उन्होंने कहा कि त्यौहारों के मद्देनजर शासन के जारी आदेशों का सख्ती से पालन करें.

कलेक्टर ने जिले के राजस्व और पुलिस प्रशासन की बैठक में कहा, दिवाली के दौरान प्रदूषण को रोकने राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन कराएं, उन्होंने पुलिस और राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में शासन-प्रशासन से जारी आदेशों के बारे में जनता को जानकारी देते हुए इसका प्रभावी प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बताया कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारी इस बार लोगों को हरित दिवाली मनाने की समझाइश दें.

दिवाली के दौरान रात 8:00 से 10:00 के बीच पटाखे आदि जलाने का समय निर्धारित किया गया है. दिवाली और आगामी त्योहारों के दौरान कोरोनावायरस के लिए जारी दिशा निर्देशों का भी सख्ती से पालन कराने, बाजारों में अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस द्वारा व्यापक जन जागरुकता, एनाउंसमेंट आदि कार्य करने के निर्देश दिए गए.

नहीं होगा मड़ई मेलों का आयोजन

बैठक में कलेक्टर ने बताया कि जिले में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस वर्ष कोरोना संकट को देखते हुए मड़ई या मेले का आयोजन नहीं होगा, उन्होंने कहा कि ग्रामीण और नगरीय स्तर पर इस संबंध में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रसारित करें, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने त्यौहारों के दौरान पुलिस अधिकारियों को लगातार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि थानों और चौकियों में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम रखें.

कलेक्टर ने नगरीय निकायों में फायर सेफ्टी इंतजाम पुख्ता रखने के निर्देश दिए उन्होंने स्थानीय क्षेत्रों के अस्पतालों में डॉक्टर, दवाइयां, एंबुलेंस आदि की व्यवस्था तैयार रखने के भी निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.