मंडला। कोरोना वायरस ने पूरे देश को जहां लॉकडाउन के लिए मजबूर कर दिया है. इससे आम लोगों के साथ-साथ उन पशुओं को भी परेशानी हो रही है जो दूसरों के भोजन से पलते हैं. इस मुसीबत में जहां लोग गरीबों और मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, वहीं मंडला में महिष्मति राइडर्स ग्रुप जिसमें करीब 24 सदस्य हैं उन्होंने पशु सेवा की जिम्मेदारी संभाली हैं.
ग्रुप के द्वारा की जा रही पशुओं की सेवा किसी मिसाल से कम नहीं. लेकिन ये ग्रुप लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, इस बात का भी पूरा ख्याल रख रहा है. इस ग्रुप के 5 सदस्य पूरे शहर के कुछ ऐसे स्थानों को चुनते हैं जहां पशुओं की भीड़ हो और वहां जाकर उन्हें घास-चारे के साथ ही कुत्तों को बिस्किट,टोस्ट या फिर घरों का बचा हुआ इकट्ठा किया गया भोजन खिलाते हैं.
इस काम में मंडला यातायात विभाग इनकी पूरी मदद करता है और नियमों का पालन करते हुए पशुओं को दिए जा रहे भोजन में सहयोग करता है. ग्रुप के सदस्य रूपेश इशरानी ने बताया कि इंसानों की मदद के लिए बड़ी संख्या में लोग सामने आ रहे हैं लेकिन लॉकडाउन की इस घड़ी में पशुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए महिष्मति राइडर्स ग्रुप उनके लिए ही काम कर रहा है.