मंडला। प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है. ऐसे में इंसान से लेकर वन जीवों को भी पानी की बेहद जरुरत होती है. इसी वजह से मंडला कान्हा नेशनल पार्क में भीषण गर्मी में ठंडक का एहसास दिलाने के लिए यहां के कर्मचारियों ने विशेष प्रबंध किए हैं. उन्होंने वन जीवों के लिए ऑर्टिफिशियल जल स्त्रोत बना दिया है, जिसमें वन जीव कभी नहाते को कभी अठखेलियां करते नजर आते हैं.
जानवरों के लिए बना आर्टिफिशियल जल स्त्रोत: सुप्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है. लोग इस भीषण गर्मी में कान्हा नेशनल पार्क का रुख कर रहें. यहां वे सुंदर प्राकृतिक नजारों के साथ-साथ वन्य जीवों का भी दीदार कर रहे हैं. वहीं, इस गर्मी में कान्हा प्रबंधन ने पार्क के अंदर जल स्रोतों के लिए कृत्रिम सॉसर (कुंड) बना रखा है, इन्हें पानी से रोज भर दिया जाता है. वहीं, प्राकृतिक तालाबों को सूखने नहीं दिया जा रहा. इतना ही नहीं टैंकर की व्यवस्था भी पार्क के अंदर की गई है. वन्य जीवों की बात की जाए तो टाइगर का कुनबा अक्सर तालाब और सॉसर में अपने आप को ठंडा करता या फिर चहलकदमी करता दिखाई दे जाता है.
एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख पर्यटक उत्साहित, Video Viral
पर्यटकों की बढ़ी संख्या: प्रबंधन की बात की जाए तो गर्मी के इस मौसम के मद्देनजर रेंजर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे जल स्रोतों की मॉनिटरिंग करते रहें. इस गर्मी के मौसम में पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. कान्हा नेशनल पार्क में पर्यटक प्रमुखता से टाइगर के कुनबे को देखने आते हैं. अभी तक की जानकारी में 100 वयस्क टाइगर्स और 30 से 35 शावक हैं जो कान्हा पार्क की शोभा बढ़ा रहे हैं.