ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर ने दिलाई पहचान, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर हुआ सम्मान

मंडला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श महिला क्लब के द्वारा ईटीवी भारत की खबर के असर से 2 महिलाओं को सम्मानित किया गया.

International Women's Day Celebration
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर हुआ सम्मान
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Mar 4, 2020, 7:50 PM IST

मण्डला। अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श महिला क्लब के द्वारा मण्डला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का न केवल काम किया बल्कि उसके लिए पूरी तरह से समर्पित होकर अपनी सोच को अंजाम तक पहुंचाया. इस सम्मान समारोह में कुल 4 महिलाएं सम्मानित हुईं जिनमें से दो महिलाओं की जानकारी इस क्लब को ईटीवी भारत की खबर से लगी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर हुआ सम्मान

स्कूल बनवाने में लगा दी थी जिंदगी भर की कमाई

बता दें की ईटीवी भारत के द्वारा पदमी में रहने वाली डिगलो बाई की खबर 'परीक्षा की पाठशाला 'में दिखाई थी. जिसमें हमने बताया था कि इस बुजुर्ग महिला ने पाई पाई जोड़कर और कुछ जमीन बेच कर सारी जमा पूंजी स्कूल की छत बनवाने के लिए पदमी के सरस्वती शिशु मंदिर को एक लाख की राशि नकद दान कर दी. इस खबर को देखकर अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श महिला क्लब की प्रदेश अध्यक्ष और डायरेक्टर ममता चौरसिया डिगलो बाई से इतनी प्रभावित हुईं की उन्होंने ईटीवी के संवाददाता से इनकी पूरी जानकारी ली और पदमी से उन्हें बुलाकर प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में उनका सम्मान किया.

'हौसले की उड़ान द्रौपती' सम्मानित

'वहीं ईटीवी भारत के द्वारा 'हौसले की उड़ान द्रौपती 'शीर्षक से लगाई स्टोरी जो ऐसी लड़की की कहानी है. जिसके दोनों हाथ नहीं है और वह पैरों से लिखती है. जिसके पीछे प्राथमिक शाला की शिक्षिका चंद्रकला की मेहनत है. उन्हें भी इस मंच से सम्मानित किया गया और इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ममता चौरसिया ने बताया कि यह मंच उन महिलाओं को सम्मानित कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है, जिन्होंने समाज को एक नई दिशा देने के साथ-साथ ऐसा काम किया जो दूसरी महिलाओं के लिए आदर्श है.

अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श क्लब के इस सम्मान समारोह में नगर पालिका की अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला देश विदेश में पहचान बना चुकी महिला उद्यमी मृदुला काल्पिवार और राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित डॉ रश्मि वाजपेयी सहित अन्य महिलाओं ने इस सम्मनित बुजुर्ग महिला डिगलो बाई की तारीफ करते हुए समाज के लिए आदर्श बताया.

मण्डला। अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श महिला क्लब के द्वारा मण्डला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऐसी महिलाओं का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का न केवल काम किया बल्कि उसके लिए पूरी तरह से समर्पित होकर अपनी सोच को अंजाम तक पहुंचाया. इस सम्मान समारोह में कुल 4 महिलाएं सम्मानित हुईं जिनमें से दो महिलाओं की जानकारी इस क्लब को ईटीवी भारत की खबर से लगी.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पर हुआ सम्मान

स्कूल बनवाने में लगा दी थी जिंदगी भर की कमाई

बता दें की ईटीवी भारत के द्वारा पदमी में रहने वाली डिगलो बाई की खबर 'परीक्षा की पाठशाला 'में दिखाई थी. जिसमें हमने बताया था कि इस बुजुर्ग महिला ने पाई पाई जोड़कर और कुछ जमीन बेच कर सारी जमा पूंजी स्कूल की छत बनवाने के लिए पदमी के सरस्वती शिशु मंदिर को एक लाख की राशि नकद दान कर दी. इस खबर को देखकर अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श महिला क्लब की प्रदेश अध्यक्ष और डायरेक्टर ममता चौरसिया डिगलो बाई से इतनी प्रभावित हुईं की उन्होंने ईटीवी के संवाददाता से इनकी पूरी जानकारी ली और पदमी से उन्हें बुलाकर प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में उनका सम्मान किया.

'हौसले की उड़ान द्रौपती' सम्मानित

'वहीं ईटीवी भारत के द्वारा 'हौसले की उड़ान द्रौपती 'शीर्षक से लगाई स्टोरी जो ऐसी लड़की की कहानी है. जिसके दोनों हाथ नहीं है और वह पैरों से लिखती है. जिसके पीछे प्राथमिक शाला की शिक्षिका चंद्रकला की मेहनत है. उन्हें भी इस मंच से सम्मानित किया गया और इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ममता चौरसिया ने बताया कि यह मंच उन महिलाओं को सम्मानित कर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा है, जिन्होंने समाज को एक नई दिशा देने के साथ-साथ ऐसा काम किया जो दूसरी महिलाओं के लिए आदर्श है.

अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श क्लब के इस सम्मान समारोह में नगर पालिका की अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला देश विदेश में पहचान बना चुकी महिला उद्यमी मृदुला काल्पिवार और राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित डॉ रश्मि वाजपेयी सहित अन्य महिलाओं ने इस सम्मनित बुजुर्ग महिला डिगलो बाई की तारीफ करते हुए समाज के लिए आदर्श बताया.

Last Updated : Mar 4, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.