मंडला। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंडला में गुरूवार को आई रिपोर्ट में 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना पॉजिटव मामलों की संख्या 47 हो गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 27 है.
बता दे कि गुरूवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में महाराजपुर में इंदौर से आई 35 साल की महिला, केहरपुर में 17 साल का युवक, गवरी फूलसागर निवासी 42 साल के व्यक्ति और 10 साल की लड़की कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी मरीजों को इलाज के लिए कोरोना सेंटर में भर्ती कराया गया है. लिहाजा जिले में लगातार बढ़ रहे मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, और कलेक्टर हर्षिका सिंह लगातार लोगों से कोरोना के दिशा निर्देश के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं.
वहीं पूरे मध्यप्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 36,564 हो गई है. और मौत का आंकड़ा बढ़कर 946 हो गया है. अब तक प्रदेश में 26,902 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,716 मरीज एक्टिव हैं.