मंडला। जिले में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिससे जिले के नदी नाले उफान पर हैं. झूलपुर डैम का जलस्तर बढ़ने से डैम के 6 गेट खोल दिए गए हैं. जिससे थांवर नदी का जल स्तर बढ़ गया है और पुल के ऊपर पानी आ गया. नदी के पुल पर पानी आने के बाद मंडला जिले का सिवनी जिले से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है.
नैनपुर थावर परियोजना के बीजेगांव डैम का जल स्तर बढ़ने से रात आठ बजे दो गेट खोले गए. लेकिन लगातार बारिश के बाद आज सुबह साढ़े आठ बजे चार गेट और खोल दिए गए. जिसके चलते नैनपुर सिवनी मंडला मार्ग पर बना थावर नदी के पुल पर पानी ऊपर से बहने लगा और यह मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.
थावर नदी के पुल के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. प्रशासन की ओर से जहां-जहां डूब क्षेत्र है वहां के सभी रहवासियों को अलर्ट कर दिया गया है. कुछ इसी तरह के हालात जिले की सभी नदियों के हैं, बंजर, सुर्पन, बुढनेर सभी का जल स्तर लगातार बढ़ने से अब नर्मदा नदी के आस-पास के क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया है.