मण्डला। जिले के टिकरिया थाना क्षेत्र स्थित पोतला के पास बारात लेकर आ रहा लोडिंग वाहन तेज रफ्तार होने के चलते पलट गया है. घटना में 5 बारातियों की मौत हो गई है, जबकि 50 लोग घायल हैं. जिनका नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. वहीं 12 लोगों को मंडला जिला अस्पताल तो 34 घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जा गया.
छमता से ज्यादा थी सवारी
नारायणगंज के मझगांव, पोताला ग्राम में बारात लेकर लौट रहा 709 लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया. इस सड़क हादसे मे़ 5 की मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक वाहन में छमता से ज्यादा बाराती थे. वहीं तेज रफ्तार होने के चलते वाहन बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया. बारात देव डोंगरी से चंदहेरा गांव गई थी. बारात लौटते वक्त यह हादसा हुआ.
![accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11058860_ac.png)
तेज रफ्तार बस ब्रिज से टकराई, 2 की मौत, 88 घायल
34 गंभीर को जबलपुर मेडिकल रवाना
34 घायलों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज और 12 घायल बरातियों को मंडला जिला अस्पताल भेजा गया. जबलपुर भेजे गए घायलों में कुछ की हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.