ETV Bharat / state

दर-दर भटक रहा कुपोषण राहत केंद्र, आखिर कहां जाएं कुपोषित बच्चे ? - कुपोषित बच्चे

मंडला जिले में बच्चों के कुपोषण को दूर करने के लिए बनाए गए कुपोषण राहत केंद्र का लगातार स्थान बदला जा रहा है. ऐसे में वहां इलाज कराने जाने वाले बच्चों और परिजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

due to shifting of Nutrition Rehabilitation Center malnourished kids are facing inconvience in mandla
आखिर कहां जाए कुपोषित बच्चे
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:52 PM IST

मंडला। कुपोषण के खिलाफ जंग के लिए केंद्र सरकार ने सभी जिलों में कुपोषण राहत केंद्र बनवाया है. जिससे सरकार लगातार कुपोषण को दूर करने की तमाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन जब एनआरसी का ही कोई ठौर ठिकाना ना हो और लोगों को दर-दर भटकना पड़े तो आप सोच सकते हैं कि कुपोषण को दूर करने के लिए जिम्मेदार कितने गंभीर हैं. वहीं बार-बार स्थान बदलने के चलते बच्चों और उनके पालकों को आवश्यक सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.

आखिर कहां जाएं कुपोषित बच्चे

मंडला जिले में पहले पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने के नाम पर कुपोषण राहत केंद्र को स्थानांतरित किया गया. जहां जब तक सारी व्यवस्थाएं हो पाती वहां से कोरोना के मरीजों के लिए बच्चों को चाइल्ड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद करीब एक महीने के लिए इसे बंद ही कर दिया गया. अब कुपोषण राहत केंद्र जिला अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर रेड क्रॉस सोसायटी की किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है, जहां पहले जैसी सुविधाएं नहीं हैं.

कितने बार बदला सेंटर

  • फरवरी माह में सबसे पहले इसे पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल किए जाने को लेकर पुराने सीएमएचओ कार्यालय में शिफ्ट किया गया. नए सिरे से सारी सुविधाएं, कलर पेंट और अन्य व्यवस्था के साथ इसे सजाया संवारा गया.
  • मार्च माह में इस एनआरसी सेंटर को खाली करके कोरोना आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया.
  • मार्च से अप्रैल तक करीब एक माह कुपोषण राहत केन्द्र बंद रहा.
  • अप्रैल माह से जून के पहले हफ्ते तक जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में कुपोषित बच्चों का उपचार हुआ. इस दौरान कुपोषित बच्चों का टेलीफोनिक फॉलोअप लिया गया. साथ ही जरूरी चीजें आहार और दवाएं घर पर उपलब्ध कराई गई.
  • जून के पहले हफ्ते में रेड क्रॉस सोसायटी में किराए पर तीसरे माले में शिफ्ट किया गया. जहां फिर से नए सिरे से सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

तीन माह में लगभग 120 बच्चों का होता है आना

मंडला जिले में करीब 14 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं. ऐसे में हर तीन महीने के आंकड़े देखें तो 120 के लगभग कुपोषण के शिकार बच्चे आते हैं. ऐसे में एनआरसी केंद्र को बार-बार शिफ्ट किया जाना या बंद किया जाना उन बच्चों के लिए घातक है, जो कुपोषण के शिकार हैं. वर्तमान में ही इस केंद्र में 18 बच्चे भर्ती हैं.

जिला चिकित्सालय से दूरी, बड़ी समस्या

अमूमन अस्पताल कैंपस में ही एनआरसी को होना चाहिए, जिससे कुपोषण राहत केंद्र में आए बच्चों के टेस्ट, चिकित्सक के द्वारा भ्रमण के साथ ही जरूरत पड़ने पर चाइल्ड वार्ड में बच्चों को इलाज के लिए रखा जा सके. जिला अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर इसे स्थान्तरित किया गया है, जहां से भीड़ भरे रास्ते से आने जाने में ही बच्चों के साथ ही उसके पालक या केयर टेकर को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही समय के साथ बार-बार आने की परेशानी भी होती है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली कार्यकर्ताओं और हितग्राहियों को पहले जिला चिकित्सालय आना होता है फिर पता चलता है कि एनआरसी यहां नहीं रेडक्रॉस बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई हैं.

सुरक्षित नहीं पलंग, जरूरी चीजों का भी आभाव

कुपोषण राहत केंद्र में बच्चों के लिहाज से ऐसे पंलग होने चाहिए, जिससे कि बच्चे नींद में उससे गिरे ना, ऐसे पलंग पहले के एनआरसी में थी, लेकिन आनन फानन में उसे कोरोना के मरीजों के लिए दे दिया गया. जिसके चलते यहां से पलंग, बिस्तर, बच्चों के खिलौने और किसी भी तरह के सामान शिफ्ट करने का समय नहीं मिला, क्योंकि एनआरसी कहां जाएगा ये मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भी नहीं पता था. ऐसे में सारी जरूरी चीजें पुराने सेंटर में फंसी रह गई और अब नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीनाथ सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते इसे शिफ्ट करना पड़ा, जैसे ही कोरोना नियंत्रित हो जाएगा. इसे अपने नियत स्थान पर फिर से शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं कुपोषण राहत केंद्र की आहार विशेषज्ञ रश्मि वर्मा ने बताया कि बीते फरवरी से जो हुआ है वह शासन प्रशासन के निर्देश पर हो रहा है. उन्हीं का पालन किया जा रहा है.

कुपोषण के खिलाफ जंग में कुपोषण राहत केंद्र सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. जिसे बार-बार शिफ्ट किया जाना या फिर बंद किया जाना कहीं न कहीं उन बच्चों की अनदेखी है जो कुपोषण के कारण अपना बचपन नहीं जी पा रहे, जो हर बच्चे का हक है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण सेंटर को लेकर शासन प्रशासन को गम्भीर होना होगा.

मंडला। कुपोषण के खिलाफ जंग के लिए केंद्र सरकार ने सभी जिलों में कुपोषण राहत केंद्र बनवाया है. जिससे सरकार लगातार कुपोषण को दूर करने की तमाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन जब एनआरसी का ही कोई ठौर ठिकाना ना हो और लोगों को दर-दर भटकना पड़े तो आप सोच सकते हैं कि कुपोषण को दूर करने के लिए जिम्मेदार कितने गंभीर हैं. वहीं बार-बार स्थान बदलने के चलते बच्चों और उनके पालकों को आवश्यक सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है.

आखिर कहां जाएं कुपोषित बच्चे

मंडला जिले में पहले पुरानी बिल्डिंग को तोड़ने के नाम पर कुपोषण राहत केंद्र को स्थानांतरित किया गया. जहां जब तक सारी व्यवस्थाएं हो पाती वहां से कोरोना के मरीजों के लिए बच्चों को चाइल्ड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके बाद करीब एक महीने के लिए इसे बंद ही कर दिया गया. अब कुपोषण राहत केंद्र जिला अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर रेड क्रॉस सोसायटी की किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है, जहां पहले जैसी सुविधाएं नहीं हैं.

कितने बार बदला सेंटर

  • फरवरी माह में सबसे पहले इसे पुरानी बिल्डिंग को डिस्मेंटल किए जाने को लेकर पुराने सीएमएचओ कार्यालय में शिफ्ट किया गया. नए सिरे से सारी सुविधाएं, कलर पेंट और अन्य व्यवस्था के साथ इसे सजाया संवारा गया.
  • मार्च माह में इस एनआरसी सेंटर को खाली करके कोरोना आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया.
  • मार्च से अप्रैल तक करीब एक माह कुपोषण राहत केन्द्र बंद रहा.
  • अप्रैल माह से जून के पहले हफ्ते तक जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में कुपोषित बच्चों का उपचार हुआ. इस दौरान कुपोषित बच्चों का टेलीफोनिक फॉलोअप लिया गया. साथ ही जरूरी चीजें आहार और दवाएं घर पर उपलब्ध कराई गई.
  • जून के पहले हफ्ते में रेड क्रॉस सोसायटी में किराए पर तीसरे माले में शिफ्ट किया गया. जहां फिर से नए सिरे से सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

तीन माह में लगभग 120 बच्चों का होता है आना

मंडला जिले में करीब 14 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं. ऐसे में हर तीन महीने के आंकड़े देखें तो 120 के लगभग कुपोषण के शिकार बच्चे आते हैं. ऐसे में एनआरसी केंद्र को बार-बार शिफ्ट किया जाना या बंद किया जाना उन बच्चों के लिए घातक है, जो कुपोषण के शिकार हैं. वर्तमान में ही इस केंद्र में 18 बच्चे भर्ती हैं.

जिला चिकित्सालय से दूरी, बड़ी समस्या

अमूमन अस्पताल कैंपस में ही एनआरसी को होना चाहिए, जिससे कुपोषण राहत केंद्र में आए बच्चों के टेस्ट, चिकित्सक के द्वारा भ्रमण के साथ ही जरूरत पड़ने पर चाइल्ड वार्ड में बच्चों को इलाज के लिए रखा जा सके. जिला अस्पताल से करीब एक किलोमीटर दूर इसे स्थान्तरित किया गया है, जहां से भीड़ भरे रास्ते से आने जाने में ही बच्चों के साथ ही उसके पालक या केयर टेकर को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. साथ ही समय के साथ बार-बार आने की परेशानी भी होती है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली कार्यकर्ताओं और हितग्राहियों को पहले जिला चिकित्सालय आना होता है फिर पता चलता है कि एनआरसी यहां नहीं रेडक्रॉस बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई हैं.

सुरक्षित नहीं पलंग, जरूरी चीजों का भी आभाव

कुपोषण राहत केंद्र में बच्चों के लिहाज से ऐसे पंलग होने चाहिए, जिससे कि बच्चे नींद में उससे गिरे ना, ऐसे पलंग पहले के एनआरसी में थी, लेकिन आनन फानन में उसे कोरोना के मरीजों के लिए दे दिया गया. जिसके चलते यहां से पलंग, बिस्तर, बच्चों के खिलौने और किसी भी तरह के सामान शिफ्ट करने का समय नहीं मिला, क्योंकि एनआरसी कहां जाएगा ये मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को भी नहीं पता था. ऐसे में सारी जरूरी चीजें पुराने सेंटर में फंसी रह गई और अब नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

क्या कहते हैं जिम्मेदार

जिला स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीनाथ सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते इसे शिफ्ट करना पड़ा, जैसे ही कोरोना नियंत्रित हो जाएगा. इसे अपने नियत स्थान पर फिर से शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं कुपोषण राहत केंद्र की आहार विशेषज्ञ रश्मि वर्मा ने बताया कि बीते फरवरी से जो हुआ है वह शासन प्रशासन के निर्देश पर हो रहा है. उन्हीं का पालन किया जा रहा है.

कुपोषण के खिलाफ जंग में कुपोषण राहत केंद्र सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है. जिसे बार-बार शिफ्ट किया जाना या फिर बंद किया जाना कहीं न कहीं उन बच्चों की अनदेखी है जो कुपोषण के कारण अपना बचपन नहीं जी पा रहे, जो हर बच्चे का हक है. ऐसे में इस महत्वपूर्ण सेंटर को लेकर शासन प्रशासन को गम्भीर होना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.