मण्डला। लोकायुक्त पुलिस ने डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि डॉक्टर फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रामकुमार भरतिया नाम के शख्स से रिश्वत की मांग की थी. रामकुमार ने मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से कर दी. लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर आरोपी डॉक्टर को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है.
रामकुमार सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत हैं. उन्होनें बताया की डॉक्टर महेंद्र तेजा जो की आर्थोपेडिक स्पेशलिस्ट हैं, फिटनेस प्रमाण पत्र बनाने के लिए बीस हज़ार रुपये की रिश्वत मांग की थी, लेकिन बाद में 17 हजार 500 रुपये में सौदा तय हो गया था.
प्लान के मुताबिक जैसे ही रामकुमार ने डॉक्टर को पैसे दिए लोकायुक्त टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी डॉक्टर पांच हजार रुपये लेते हुए पकडा गया है. डॉक्टर महेंद्र तेजा के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई.