मंडला। जिले के जंगल में एक नर कंकाल मिला है. पुलिस के अनुसार यह नर कंकाल स्थानीय कांग्रेस नेता हरिलाल मरावी का है (Congress leader Harilal Maravi). इस बात के सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. कांग्रेस नेता के नर कंकाल के जंगल में पाए जाने से राजनीतिक हलचल भी पूरे इलाके में मच गई है. फिलहाल पुलिस ने जांच के लिए नर कंकाल को पोर्स्टमार्टम के लिए भेजा है, जहां से फोरेंसिक विशेषज्ञ भी नर कंकाल की हर एंगल से जांच करेंगे.
Indore Crime News: एयरपोर्ट के पास मिला नर कंकाल, पुलिस कर रही मामले की जांच
3 महीने से थे लापता: पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह नर कंकाल निवास थाना क्षेत्र में रहने वाले पूर्व जनपद सदस्य व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरि लाल मरावी का है. वह लगभग 3 माह से लापता चल रहे थे. इनका कंकाल निवास थाना क्षेत्र के ग्राम कोहरी के बधिया तेंदू के जंगल में मिला है. दरअसल एक नवंबर 2022 को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट निवास थाने में दर्ज कराई गई थी. तभी से उनकी लगातार तलाश की जा रही थी. जंगल में जब नर कंकाल मिलने की खबर मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल की शिनाख्त की गई तो यह लापता चल रहे हरि लाल मरावी का पाया गया. इनके कंकाल के पास कांग्रेस का गमछा और शर्ट को देख कर इनके परिजनों ने इनकी शिनाख्त की. थाना प्रभारी की माने तो मृतक का मानसिक संतुलन कुछ बिगड़ गया था. वो इसके पहले भी 2–3 बार गायब हो चुके थे.
कंकाल के साथ मिला कांग्रेस का झंडा और कपड़े: निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने बताया कि ''1 नवंबर को हमारे पास रिपोर्ट करने के लिए काशीराम मरावी आए थे जो मृतक के परिजन हैं. उनके द्वारा बताया गया था 23 अक्टूबर से हरि लाल मरावी लापता हैं. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हमने ग्राम कोहरी के बधिया तेंदू के जंगल में उनका नर कंकाल पाया. कंकाल के पास कांग्रेस का झंडा, गमछा, कपड़े और राजनीतिक प्रचार सामग्री की गड्डी मिली''. परिजनों ने बताया है कि उनका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं था. पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है.