ETV Bharat / state

मंडला : कोरोना से हुई मौत के आंकड़े पर कांग्रेस का दावा, सरकार छुपा रही असली संख्या

मंडला जिले में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ें पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस का दावा है कि सरकार अपनी छवि सुधारने के लिए गलत आंकड़े पेश कर रही है, जबकि भाजपा का दावा है कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ मौतों पर रिपोर्ट तैयार कर रही है.

congress attacks on bjp
कांग्रेस का सरकार पर आरोप
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 4:02 PM IST

मंडला कोरोना महामारी में मौत के आंकड़े पर छिड़ी सियासत थम नहीं रही है. कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का दावा है कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. मंडला जिले को लेकर ऐसा ही दावा किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि मण्डला जिले में अप्रैल और मई महीने में 2827 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि प्रशासन के द्वारा अब तक कुल 17 मौतें बताई जा रही है. हालांकि केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने ये आंकड़े करीब 50 तक होने की बात स्वीकारी है.

कांग्रेस ने दावा किया है कि मंडला जिले में कोरोना महामारी से कुल 2827 लोगों की मौत हुई है. दस्तावेजों से साथ आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जिले की 9 जनपदों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कुल 2539 मौतें हुई हैं, वहीं जिले के 5 नगरीय निकायों में 288 लोगों की मृत्यु हुई है. ये सभी आंकड़े संबंधित जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों से प्राप्त किये गए हैं.

कांग्रेस का सरकार पर आरोप

कांग्रेस ने पेश किए आंकड़े

आंकड़ों के अनुसार, जनपद पंचायत मंडला में 455, जनपद पंचायत नैनपुर में 452, जनपद पंचायत बिछिया में 463, जनपद पंचायत मवई में 310, जनपद पंचायत नारायणगंज में 198, जनपद पंचायत बीजाडांडी में 141, जनपद पंचायत निवास में 151, जनपद पंचायत मोहगांव में 67, जनपद पंचायत घुघरी में 302. इस तरह कुल मृतक की संख्या 2539 है, जबकि नगरीय निकाय, नगरपालिका मण्डला में 96, नगरपालिका नैनपुर में 145, नगर परिषद भुआबिछिया में 30, नगर पंचायत बम्हनी में 10, नगर परिषद निवास में 07 मौत हुई हैं. इस तरह कुल मृत्यु 288 हुई हैं।

सरकार पर सिर्फ छवि सुधारने का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना के इस दौर में जहां सरकार व प्रशासन को सब कुछ पारदर्शी रखना था, वहीं सरकार ने सिर्फ अपनी छवि बचाने और जवाबदेही से बचने के लिए कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में हेरफेर कर डाला है. जिला प्रशासन सिर्फ 17 मौतें बताकर मृतकों का मजाक उड़ाने जैसी घटिया हरकत कर रहा है, लेकिन हम भाजपा सरकार की इस संवेदनहीनता और फर्जीवाड़े को अब चलने नहीं देंगे.

गृह मंत्री और विस अध्यक्ष की बैठक, सियासी उठापठक को लेकर दिया बड़ा बयान

सड़क से लेकर न्यायालय तक उठाएंगे बात

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम मौतों के आंकड़े रखकर आम जनता को वास्तविकता से अवगत कराएंगे और जनता के हक के लिए इसकी लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेंगे. इन आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि यदि इन सभी के कोरोना टेस्ट नहीं किये गए हैं तो इन सभी को कोरोना से हुई मृत्यु में शामिल किया जाए और यदि प्रशासन के पास इन 2827 मृतकों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट है तो वे अपने 17 मौतों के आंकड़ों को सही मानें. प्रशासन साबित करे कि कोरोना से सिर्फ 17 मौतें हुई हैं.

अस्थि विसर्जन में मदद करेगा डाक विभाग, वेबकास्ट के जरिए परिजन देख सकेंगे श्राद्ध संस्कार

आंकड़े जारी करने के दौरान जिला प्रभारी विधायक जबलपुर विनय सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

आंकड़ों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से जब इन आंकड़ों की सच्चाई और कांग्रेस पार्टी के दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करीब 50 लोगों की मृत्यु की बात कही. कुलस्ते का कहना है कि करीब 50 मृत्यु जिले भर में हुई है, लेकिन सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ मौतों पर रिपोर्ट तैयार कर रही है और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. आंकड़े थोड़े बहुत आगे पीछे हो सकते हैं.

मंडला कोरोना महामारी में मौत के आंकड़े पर छिड़ी सियासत थम नहीं रही है. कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का दावा है कि सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है. मंडला जिले को लेकर ऐसा ही दावा किया जा रहा है. कांग्रेस का कहना है कि मण्डला जिले में अप्रैल और मई महीने में 2827 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, जबकि प्रशासन के द्वारा अब तक कुल 17 मौतें बताई जा रही है. हालांकि केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने ये आंकड़े करीब 50 तक होने की बात स्वीकारी है.

कांग्रेस ने दावा किया है कि मंडला जिले में कोरोना महामारी से कुल 2827 लोगों की मौत हुई है. दस्तावेजों से साथ आंकड़े प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि जिले की 9 जनपदों के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में कुल 2539 मौतें हुई हैं, वहीं जिले के 5 नगरीय निकायों में 288 लोगों की मृत्यु हुई है. ये सभी आंकड़े संबंधित जनपद पंचायतों व नगरीय निकायों से प्राप्त किये गए हैं.

कांग्रेस का सरकार पर आरोप

कांग्रेस ने पेश किए आंकड़े

आंकड़ों के अनुसार, जनपद पंचायत मंडला में 455, जनपद पंचायत नैनपुर में 452, जनपद पंचायत बिछिया में 463, जनपद पंचायत मवई में 310, जनपद पंचायत नारायणगंज में 198, जनपद पंचायत बीजाडांडी में 141, जनपद पंचायत निवास में 151, जनपद पंचायत मोहगांव में 67, जनपद पंचायत घुघरी में 302. इस तरह कुल मृतक की संख्या 2539 है, जबकि नगरीय निकाय, नगरपालिका मण्डला में 96, नगरपालिका नैनपुर में 145, नगर परिषद भुआबिछिया में 30, नगर पंचायत बम्हनी में 10, नगर परिषद निवास में 07 मौत हुई हैं. इस तरह कुल मृत्यु 288 हुई हैं।

सरकार पर सिर्फ छवि सुधारने का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि कोरोना के इस दौर में जहां सरकार व प्रशासन को सब कुछ पारदर्शी रखना था, वहीं सरकार ने सिर्फ अपनी छवि बचाने और जवाबदेही से बचने के लिए कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों में हेरफेर कर डाला है. जिला प्रशासन सिर्फ 17 मौतें बताकर मृतकों का मजाक उड़ाने जैसी घटिया हरकत कर रहा है, लेकिन हम भाजपा सरकार की इस संवेदनहीनता और फर्जीवाड़े को अब चलने नहीं देंगे.

गृह मंत्री और विस अध्यक्ष की बैठक, सियासी उठापठक को लेकर दिया बड़ा बयान

सड़क से लेकर न्यायालय तक उठाएंगे बात

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम मौतों के आंकड़े रखकर आम जनता को वास्तविकता से अवगत कराएंगे और जनता के हक के लिए इसकी लड़ाई सड़क से लेकर न्यायालय तक लड़ेंगे. इन आंकड़ों को लेकर कांग्रेस ने कहा है कि यदि इन सभी के कोरोना टेस्ट नहीं किये गए हैं तो इन सभी को कोरोना से हुई मृत्यु में शामिल किया जाए और यदि प्रशासन के पास इन 2827 मृतकों की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट है तो वे अपने 17 मौतों के आंकड़ों को सही मानें. प्रशासन साबित करे कि कोरोना से सिर्फ 17 मौतें हुई हैं.

अस्थि विसर्जन में मदद करेगा डाक विभाग, वेबकास्ट के जरिए परिजन देख सकेंगे श्राद्ध संस्कार

आंकड़े जारी करने के दौरान जिला प्रभारी विधायक जबलपुर विनय सक्सेना, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश तिवारी, बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा, निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला के साथ ही कांग्रेस पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

आंकड़ों पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से जब इन आंकड़ों की सच्चाई और कांग्रेस पार्टी के दावे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने करीब 50 लोगों की मृत्यु की बात कही. कुलस्ते का कहना है कि करीब 50 मृत्यु जिले भर में हुई है, लेकिन सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ मौतों पर रिपोर्ट तैयार कर रही है और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. आंकड़े थोड़े बहुत आगे पीछे हो सकते हैं.

Last Updated : Jun 7, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.