मण्डला। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर किया है, इसके चलते कई तरह की अफवाहें फैल रही है, जिसके चलते लोग चिकन खाने में भी तौबा कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल है मंडला के बिछिया का जहां व्यापारी चिकन की बिक्री न होने से परेशान हैं. व्यापारी मुफ्त में मुर्गे बांट रहे फिर भी लोग लेने को तैयार नहीं हैं. इसे लेकर व्यापारियों ने लोगों को बाजार में चिकन खाकर डेमो भी दिखाया.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर लोग इतनी दहशत में हैं कि नॉनवेज खाने वालों ने भी इससे किनारा कर लिया है, जिसके बाद मुर्गे-मुर्गियों के व्यापारियों का सारा समय ग्राहकों की बाट जोहने में जा रहा है, बावजूद इसके जब ग्राहक इन्हें खरीदने नहीं पहुंचे, तो व्यापारियों ने इन्हें बिछिया में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में फ्री में बांटना शुरू कर दिया. मुफ्त का माल मिलते ही लोग इन्हें लेने तो आ रहे थे, लेकिन उनकी भी संख्या कम थी.
अखबार और न्यूज चैनल में चलने वाली खबरों के बाद से कोरोना को लेकर नॉनवेज खाने वालों के मन मे भय का माहौल है. ज्यादातर लोग इस समय शाकाहारी खाना ही पसंद कर रहे हैं. ऐसे में पॉल्ट्री फॉर्म को जबरदस्त घाटे का सामना करना पड़ रहा है, इससे उबरने के लिए पॉल्ट्री फॉर्म के मालिकों ने डेमो दिखाया, ताकि लोगों में डर खत्म हो.