ETV Bharat / state

कोरोना के डर से नहीं बिक रहा चिकन, व्यापारियों ने मुफ्त बांटे हजारों के बॉयलर मुर्गे - कोरोना बायरस के बढ़ते खतरे

मण्डला जिले में कोरोना वायरस की ऐसी दहशत है कि लोग चिकन से तौबा कर रहे हैं और हालात ऐसे हैं कि व्यापारी मुफ्त में मुर्गे बांट रहे फिर भी लोग लेने को तैयार नहीं.

Chicken is not sold in Mandla due to fear of Corona
कोरोना के डर से नहीं बिक रहा चिकन
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Mar 14, 2020, 2:16 PM IST

मण्डला। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर किया है, इसके चलते कई तरह की अफवाहें फैल रही है, जिसके चलते लोग चिकन खाने में भी तौबा कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल है मंडला के बिछिया का जहां व्यापारी चिकन की बिक्री न होने से परेशान हैं. व्यापारी मुफ्त में मुर्गे बांट रहे फिर भी लोग लेने को तैयार नहीं हैं. इसे लेकर व्यापारियों ने लोगों को बाजार में चिकन खाकर डेमो भी दिखाया.

कोरोना के डर से नहीं बिक रहा चिकन

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर लोग इतनी दहशत में हैं कि नॉनवेज खाने वालों ने भी इससे किनारा कर लिया है, जिसके बाद मुर्गे-मुर्गियों के व्यापारियों का सारा समय ग्राहकों की बाट जोहने में जा रहा है, बावजूद इसके जब ग्राहक इन्हें खरीदने नहीं पहुंचे, तो व्यापारियों ने इन्हें बिछिया में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में फ्री में बांटना शुरू कर दिया. मुफ्त का माल मिलते ही लोग इन्हें लेने तो आ रहे थे, लेकिन उनकी भी संख्या कम थी.

अखबार और न्यूज चैनल में चलने वाली खबरों के बाद से कोरोना को लेकर नॉनवेज खाने वालों के मन मे भय का माहौल है. ज्यादातर लोग इस समय शाकाहारी खाना ही पसंद कर रहे हैं. ऐसे में पॉल्ट्री फॉर्म को जबरदस्त घाटे का सामना करना पड़ रहा है, इससे उबरने के लिए पॉल्ट्री फॉर्म के मालिकों ने डेमो दिखाया, ताकि लोगों में डर खत्म हो.

मण्डला। दुनिया भर में कोरोना वायरस ने कहर किया है, इसके चलते कई तरह की अफवाहें फैल रही है, जिसके चलते लोग चिकन खाने में भी तौबा कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल है मंडला के बिछिया का जहां व्यापारी चिकन की बिक्री न होने से परेशान हैं. व्यापारी मुफ्त में मुर्गे बांट रहे फिर भी लोग लेने को तैयार नहीं हैं. इसे लेकर व्यापारियों ने लोगों को बाजार में चिकन खाकर डेमो भी दिखाया.

कोरोना के डर से नहीं बिक रहा चिकन

कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर लोग इतनी दहशत में हैं कि नॉनवेज खाने वालों ने भी इससे किनारा कर लिया है, जिसके बाद मुर्गे-मुर्गियों के व्यापारियों का सारा समय ग्राहकों की बाट जोहने में जा रहा है, बावजूद इसके जब ग्राहक इन्हें खरीदने नहीं पहुंचे, तो व्यापारियों ने इन्हें बिछिया में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में फ्री में बांटना शुरू कर दिया. मुफ्त का माल मिलते ही लोग इन्हें लेने तो आ रहे थे, लेकिन उनकी भी संख्या कम थी.

अखबार और न्यूज चैनल में चलने वाली खबरों के बाद से कोरोना को लेकर नॉनवेज खाने वालों के मन मे भय का माहौल है. ज्यादातर लोग इस समय शाकाहारी खाना ही पसंद कर रहे हैं. ऐसे में पॉल्ट्री फॉर्म को जबरदस्त घाटे का सामना करना पड़ रहा है, इससे उबरने के लिए पॉल्ट्री फॉर्म के मालिकों ने डेमो दिखाया, ताकि लोगों में डर खत्म हो.

Last Updated : Mar 14, 2020, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.