ETV Bharat / state

VIDEO: केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते ने मॉब्लिंचिंग से किया किनारा - District Planning Committee meeting

मण्डला पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मॉब्लिंचिंग के सवाल पर बचते नजर आए.

Union Minister Faggan Singh Kulaste
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 1:18 AM IST

Updated : Jun 30, 2019, 7:19 AM IST

मण्डला। केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेगेने के लिए मण्डला पहुंचे. जब पत्रकारों ने उनसे मॉब्लिंचिंग पर सवाल किया तो मंत्री बीमारियों के बारे में जानकारी देने लगे. मंत्री ने आकाश विजयवर्गीय द्वारा किये गए कृत्य की आलोचना भी की लेकिन उस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार को भी ठहराया.

मण्डला पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से जब देश में बढ़ रहीं माब्लिंचिंग की घटनाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा लंबा चौड़ा जबाव दे डाला, लेकिन बाद में यह समझ पाना मुश्किल था कि यह जबाव असल में पूछे गए माब्लिंचिंग के सवाल का था या फिर राज्य में फैली बच्चों की चमकी बुखार के कारण हो रही मौतों पर था.

आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारी की सरेआम बैट से पिटाई पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि वैसे तो जनप्रतिनिधियों को धैर्य का परिचय देना चाहिए लेकिन अधिकारियों द्वारा किये जा रहे गलत कार्य की परिणीति में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.

इससे फग्गनसिंह कुलस्ते जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने मण्डला पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिले की स्वास्थ्य और सिंचाई की सुविधाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की.

मण्डला। केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेगेने के लिए मण्डला पहुंचे. जब पत्रकारों ने उनसे मॉब्लिंचिंग पर सवाल किया तो मंत्री बीमारियों के बारे में जानकारी देने लगे. मंत्री ने आकाश विजयवर्गीय द्वारा किये गए कृत्य की आलोचना भी की लेकिन उस घटना के लिए प्रशासन को जिम्मेदार को भी ठहराया.

मण्डला पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते

मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से जब देश में बढ़ रहीं माब्लिंचिंग की घटनाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा लंबा चौड़ा जबाव दे डाला, लेकिन बाद में यह समझ पाना मुश्किल था कि यह जबाव असल में पूछे गए माब्लिंचिंग के सवाल का था या फिर राज्य में फैली बच्चों की चमकी बुखार के कारण हो रही मौतों पर था.

आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारी की सरेआम बैट से पिटाई पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि वैसे तो जनप्रतिनिधियों को धैर्य का परिचय देना चाहिए लेकिन अधिकारियों द्वारा किये जा रहे गलत कार्य की परिणीति में इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं.

इससे फग्गनसिंह कुलस्ते जिला योजना समिति की बैठक में हिस्सा लेने मण्डला पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिले की स्वास्थ्य और सिंचाई की सुविधाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की.

Intro:केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते से पूछा गया था माब्लिंचिंग पर सवाल लेकिन उन्होंने दिया बीमारियों पर जबाब,मण्डला जिले की फ्लोराइड समस्या का दिया उदहारण।कुलस्ते ने इंदौर के विधायक की बैटिंग को भी अधिकारियों की गलती का नतीजा बताया


Body:मण्डला आए केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से जब देश मे बढ़ रहीं माब्लिंचिंग की घटनाओं पर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा लंबा चौड़ा जबाब दे डाला लेकिन बाद में यह समझ पाना मुश्किल था कि यह जबाब असल मे पूछे गए माब्लिंचिंग के सवाल का था या फिर सुशाशन बाबू के राज्य में फैली बच्चों की चमकी बुखार के कारण हो रही मौतों पर था,इस्पात मंत्री ने मोब्लिंचिंग के लिए उदाहरण भी दिया तो मण्डला में एक समय विकट हुई पानी के फ्लोराइड की समस्या का जिस से बमुश्किल पार पाया गया था वहीं आकाश विजयवर्गीय के द्वारा की गई कर्मचारी पर सरेआम बैटिंग पर उनका कहना था कि वैसे तो जनप्रतिनिधियों को धैर्य का परिचय देना चाहिए लेकिन अधिकारियों के द्वारा किये जा रहे गलत कार्य की परिणीति में इस तरह की घटनाएँ सामने आती हैं


Conclusion:फग्गनसिंह कुलस्ते मण्डला जिला योजना समिति की बैठक में भी हिस्सा लेने पहुँचे जहां उन्होंने जिले की स्वास्थ्य और सिंचाई की सुविधाओं पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।

बाईट फग्गनसिंह कुलस्ते,इस्पात मंत्री भारत सरकार
Last Updated : Jun 30, 2019, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.