मंडला। भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं को CAA के प्रति जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया. ये संगोष्ठी गोंडी पब्लिक ट्रस्ट रपटा घाट में आयोजित की गई. जहां राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने मुस्लिम समाज की महिलाओं को CAA के बारे में समझाया.
बीजेपी के इस आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने बताया कि ये कानून लोगों को नागरिकता देने के लिए बनाया गया है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे केवल राजनीतिक फायदे के लिए जनता के बीच भ्रांतियां फैला रहे हैं और अधिनियम की गलत व्याख्या कर रहे हैं.
सम्पतिया उइके ने कहा कि भाजपा आम जनता के हर सवाल का जबाब देकर सभी को इसके बारे में समझाने की कोशिश करेगी. बीजेपी सीएए के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए हर मोर्चे पर संगोष्ठियों का आयोजन कर जनता को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दे रही है.