मंडला। ग्वारा स्थित विशेष सशस्त्र बल की 35वीं बटालियन के जवानों द्वारा जुआ खेलने के मामले में 18 जवानों को निलंबित कर दिया गया है. डिप्टी कमांडेंट के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन जवानों को निलंबित कर जांच की जा रही है. वहीं इस तरह के कृत्य पर कड़ी कार्रवाई की जानी तय है, जिससे कि आने वाले समय में कोई भी जवान अनुशासन में रह कर ही अपने कर्तव्यों का पालन करें.
छत से कूदकर भागे थे जवान
बता दें कि कमांडेंट अभिजीत रंजन के निर्देश पर 35वीं बटालियन के डीएसपी ने टीम के साथ यहां छापा मारा था. इस दौरान बहुत से जवान छत से कूदकर भागने के प्रयास में घायल हो गए थे. जिनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं जांच के दौरान 18 जवानों के नाम सामने आने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है.
जुआ खेल रहे थे जवान, जब अधिकारी ने मारा छापा तो मची भगदड़, 4 घायल
सही मौके की तलाश में थे कमांडेंट
बता दें कि जिले में बम्हनी के करीब ग्वारा में विशेष सशस्त्र बल की 35वीं बटालियन की यूनिट है. जहां जुआ खेलने की खबरें लंबे समय से अधिकारियों को मिल रही थीं. ऐसे में कमांडेंट सही मौके की तलाश में थे, जब उन्हें यह पता चला कि जुआ चल रहा है, तब उन्होंने डीएसपी की टीम को यहां छापा मारने के लिए कहा, जिसके बाद एबेन्डेन्ट बिल्डिंग पर कुछ जवान जुआ खेलते हुए पकड़े गए.