खरगोन। जिले की जीवनदायिनी कुन्दा नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण बह गया है. मंगलवार को जब कुन्दा नदी के किनारे कपड़े धोने के लिए एक युवती गई, तो उसका पैर फिसल गया और वो लहरों में बह गई.
कुंदा नदी के तेज बहाव में बही युवती, कपड़े धोने के दौरान फिसला था पैर
कुन्दा नदी में कपड़े धोने गई युवती का पैर फिसल गया और वो लहरों में बह गई. फिलहाल होमगार्ड के गोताखोरों की टीम नदी में बह गई युवती की तलाश कर रहे हैं.
तेज बहाव में बही युवती
खरगोन। जिले की जीवनदायिनी कुन्दा नदी का जलस्तर भारी बारिश के कारण बह गया है. मंगलवार को जब कुन्दा नदी के किनारे कपड़े धोने के लिए एक युवती गई, तो उसका पैर फिसल गया और वो लहरों में बह गई.
Intro:खरगोन
शहर की जीवनदायिनी कुन्दा नदी में कपड़े धोने के दौरान युवती का पैर फिसल ने के बाद युवती नदी में लापता हो गई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा ढूंढने के प्रयास किया नही मिलने पर गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास जारी है।
Body:खरगोन शहर की जीवनदायिनी कुन्दा नही में कपड़े धोने के दौरान पांव फिसलने से निमरानी निवासी आयशा शाह लापता हो गई। स्थानीय तैराकों द्वारा ढूंढने के प्रयास किया नही मिलने गोताखोरों को बुलाया गया है।
बाइट शाकिर शेख प्रत्यक्ष दर्शी
वही परिजनों ने बताया कि हमारी भांजी आयशा त्योहार करने के लिए आई थी। आज सुबह से नहाने के बाद कपड़े धोने के लिए नदी पर आई थी। तभी उसका पांव फिसल गया। जिससे लापता हो गई है।
बाइट आरिफ शाह
वही होमगार्ड की गोताखोर की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और खोज जारी है।
बाइट- सुमित खरे पीसी
Conclusion:
शहर की जीवनदायिनी कुन्दा नदी में कपड़े धोने के दौरान युवती का पैर फिसल ने के बाद युवती नदी में लापता हो गई। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा ढूंढने के प्रयास किया नही मिलने पर गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास जारी है।
Body:खरगोन शहर की जीवनदायिनी कुन्दा नही में कपड़े धोने के दौरान पांव फिसलने से निमरानी निवासी आयशा शाह लापता हो गई। स्थानीय तैराकों द्वारा ढूंढने के प्रयास किया नही मिलने गोताखोरों को बुलाया गया है।
बाइट शाकिर शेख प्रत्यक्ष दर्शी
वही परिजनों ने बताया कि हमारी भांजी आयशा त्योहार करने के लिए आई थी। आज सुबह से नहाने के बाद कपड़े धोने के लिए नदी पर आई थी। तभी उसका पांव फिसल गया। जिससे लापता हो गई है।
बाइट आरिफ शाह
वही होमगार्ड की गोताखोर की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और खोज जारी है।
बाइट- सुमित खरे पीसी
Conclusion: