खरगोन। जिले के भीकनगांव के सरकारी अस्पताल में काम करने वाला वॉर्ड बॉय कोरोना पॉजिटिव निकल गया है, जिससे नगर में सनसनी फैल गई है. 13 अप्रैल को उसे खरगोन रेफर किया गया था जिसकी रिपोर्ट आने के बाद एरिया को सील कर दिया गया है. वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग लगातार नगर में घूमकर कोरोना की जानकारी और इससे बचने के उपाय बता रहे हैं.
खरगोन जिले के भीकनगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ 58 वर्षीय वार्ड बॉय की आज रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने से नगर में सनसनी फैल गई है. वार्ड बॉय खेड़ापति हनुमान मंदिर गली में दो मंजिला घर में रहता है, इस मामले की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सेनिटाइज कर सील कर दिया गया है.
बीएमओ प्रतिभा वर्मा ने बताया कि खांसी और बुखार के लक्षण दिखने पर 13 अप्रैल को उसे खरगोन रेफर किया था. वार्ड बॉय के अलावा उसके घर में 16 सदस्य रह रहे थे, जिनकी जांच की गई है. वार्ड बॉय की पत्नी के सैंपल को भी भेज दिया गया है. जिसकी रिपोर्ट आना बाकि हैं.
थाना प्रभारी ने बताया की इस पूरे एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है, साथ ही संक्रमित के घर और गली में सेनिटाइजर का छिड़काव किया है. और दोनों छोर सील करके आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं कोरोना मरीज मिलने के बाद 24 घरों में रहने वाले 147 लोगों की जांच स्वास्थ्य विभाग दो टीमों ने की. राहत की खबर यह है कि 147 लोगों में संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं मिले हैं. साथ ही वार्ड नंबर 6,8, और 9 में आवाजाही को पूरी तरीके से रोक दिया गया है और सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.