खरगोन। जिले के गोगावां विकास खंड के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर कुटीर शौचालय और मनरेगा में कार्य नहीं देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बीते चार सालों से न तो कुटीर दिलवाई है और न ही शौचालय बनवाए गए हैं. वहीं मनरेगा को लेकर कहा कि, सिर्फ एक सप्ताह कार्य करवा कर काम बंद कर दिया गया है.
एक अन्य महिला ने कहा कि, 'ग्राम के सरपंच सचिव न कुटीर दे रहे हैं, न कूपन बना कर दे रहे हैं. हम पन्नियों से बने घर मे रह रहे हैं. सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिला है. सरपंच सचिव से बात करने पर कहते है कि, कलेक्टर एसपी जहां जाना हो वहां जाओ'. इन सभी परेशानियों को लेकर आज ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.