ETV Bharat / state

खरगोन: वाल्मीकि समाज ने मनाया वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव

खरगोन जिले में वाल्मीकि समाज द्वारा वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया, जहां पूजा-अर्चना कर गोगादेव की छड़ी निकाली गई. इस मौके पर कोरोना नियमों का खास तौर पर ध्यान भी रखा गया.

Veer Gogadeva Maharaj birth anniversary celebrated
मनाया गया वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:28 PM IST

खरगोन। बड़वाह नगर पालिका में वाल्मीकि समाज के आराध्य वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. 13 अगस्त यानी गुरूवार को परंपरागत अनुसार श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ समाज जनों द्वारा गणगौर घाट से वीर गोगादेव महाराज की छड़ी यात्रा तेज बारिश के दौरान निकाली गई. इस मौके पर शासन द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइस का खास तौर पर ध्यान रखा गया.

गणगौर घाट से पूजा-अर्चना कर निकली गई छड़ी यात्रा सराफा बाजार से होते हुए गोल इंदौर रोड स्थित गोगादेव मंदिर पहुंची, जहां समाजजनों द्वारा मंदिर में धूमधाम से पूजा कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

कोरोना कहर के चलते वीर गोगादेव महाराज का भव्य रूप में होने वाला आयोजन सादगीपूर्वक तरीके से मनाया गया. हर साल आयोजित होने वाले गोगादेव महाराज की छड़ी निशान का सेहरा और भव्य चल समारोह भी निरस्त कर दिया गया.

वाल्मीकि समाज के सदस्य मनोहर डुलगज ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पारंपरिक रूप से समाजजनों द्वारा छोटे रूप में उत्सव मनाते हुए गोगादेव की छड़ी निकाली गई.

खरगोन। बड़वाह नगर पालिका में वाल्मीकि समाज के आराध्य वीर गोगादेव महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. 13 अगस्त यानी गुरूवार को परंपरागत अनुसार श्रद्धा-भक्ति और हर्षोल्लास के साथ समाज जनों द्वारा गणगौर घाट से वीर गोगादेव महाराज की छड़ी यात्रा तेज बारिश के दौरान निकाली गई. इस मौके पर शासन द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइडलाइस का खास तौर पर ध्यान रखा गया.

गणगौर घाट से पूजा-अर्चना कर निकली गई छड़ी यात्रा सराफा बाजार से होते हुए गोल इंदौर रोड स्थित गोगादेव मंदिर पहुंची, जहां समाजजनों द्वारा मंदिर में धूमधाम से पूजा कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

कोरोना कहर के चलते वीर गोगादेव महाराज का भव्य रूप में होने वाला आयोजन सादगीपूर्वक तरीके से मनाया गया. हर साल आयोजित होने वाले गोगादेव महाराज की छड़ी निशान का सेहरा और भव्य चल समारोह भी निरस्त कर दिया गया.

वाल्मीकि समाज के सदस्य मनोहर डुलगज ने बताया कि प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन किया गया. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पारंपरिक रूप से समाजजनों द्वारा छोटे रूप में उत्सव मनाते हुए गोगादेव की छड़ी निकाली गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.