ETV Bharat / state

खरगोन: सनावद में हुआ अपर सत्र जिला न्यायालय का शुभारंभ

खरगोन जिले के बडवाह ब्लॉक के सनावद में शनिवार को न्यायालय का शुभारंभ किया गया. इस सुविधा के बाद आसपास के ग्रामीणों को अब जिला सत्र न्यायालय में पेशी के लिए बडवाह जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Upper Sessions Court inaugurated in Sanawad
सनावद में हुआ अपर सत्र जिला न्यायालय का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 4:24 AM IST

खरगोन। बडवाह ब्लॉक के सनावद और आस पास के ग्रामीणों को अपर जिला सत्र न्यायालय में पेशी के लिए बडवाह जाना पड़ता था. लेकिन शनिवार को नगर में न्यायालय का शुभारंभ किया गया. जिसके बाद अब पक्षकारों को बडवाह अपर जिला एवं सत्र न्यायालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

जिला न्यायाधीश बीआर पाटिल ने अतिरिक्त जिला एवं अपर सत्र न्यायालय लिंक कोर्ट के उद्घाटन के दौरान कहा कि पक्षकार और अभिभाषक इस न्यायालय का लाभ नागरिकों को दिलाकर न्याय के प्रति उनका विश्वास कायम करेंगे. न्यायाधीश बताया कि इस न्यायालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी. यह न्यायलय सनावद क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए बार एसोसिएशन द्वारा काफी प्रयास किए गए. जहां उन्हें अपर जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश की सुविधा प्राप्त हो रही है. इस दौरान जिला न्यायाधीश बीआर पाटिल ने न्यायाधीश प्रवीण शिवहरे को बोर्ड पर स्थान ग्रहण करवाया.

कार्यक्रम में न्यायधीश चारुलता दांगी, अपर सत्र न्यायाधीश भारतसिंह रावत प्रवीण शिवहरे, हर्षसिंह भदौरिया, प्रवीण हजारे सुधीर निगवाल, जिला रजिस्ट्रार संगीता डाबर, जितेंद्र सिंह परमार, एसडीएम मिलिंद ढोके प्रभारी तहसीलदार सुखदेव डाबर, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, टीआई ललितसिंह डांगुर, सीएमओ एमआर निगवाल सहित बार संघ के अध्यक्ष रामचन्द सोहनी मौजूद रहे.

खरगोन। बडवाह ब्लॉक के सनावद और आस पास के ग्रामीणों को अपर जिला सत्र न्यायालय में पेशी के लिए बडवाह जाना पड़ता था. लेकिन शनिवार को नगर में न्यायालय का शुभारंभ किया गया. जिसके बाद अब पक्षकारों को बडवाह अपर जिला एवं सत्र न्यायालय जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

जिला न्यायाधीश बीआर पाटिल ने अतिरिक्त जिला एवं अपर सत्र न्यायालय लिंक कोर्ट के उद्घाटन के दौरान कहा कि पक्षकार और अभिभाषक इस न्यायालय का लाभ नागरिकों को दिलाकर न्याय के प्रति उनका विश्वास कायम करेंगे. न्यायाधीश बताया कि इस न्यायालय की मांग लंबे समय से की जा रही थी. यह न्यायलय सनावद क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए बार एसोसिएशन द्वारा काफी प्रयास किए गए. जहां उन्हें अपर जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश की सुविधा प्राप्त हो रही है. इस दौरान जिला न्यायाधीश बीआर पाटिल ने न्यायाधीश प्रवीण शिवहरे को बोर्ड पर स्थान ग्रहण करवाया.

कार्यक्रम में न्यायधीश चारुलता दांगी, अपर सत्र न्यायाधीश भारतसिंह रावत प्रवीण शिवहरे, हर्षसिंह भदौरिया, प्रवीण हजारे सुधीर निगवाल, जिला रजिस्ट्रार संगीता डाबर, जितेंद्र सिंह परमार, एसडीएम मिलिंद ढोके प्रभारी तहसीलदार सुखदेव डाबर, नायब तहसीलदार कृष्णा पटेल, टीआई ललितसिंह डांगुर, सीएमओ एमआर निगवाल सहित बार संघ के अध्यक्ष रामचन्द सोहनी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.