खरगोन। बड़वाह तहसील के पुनासा रोड पर एक परिवार से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं 30 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक सनावद क्षेत्र के ग्राम मोरखड़ी से बच्चे की मन्नत उतारने पटेल परिवार संत सिंगाजी महाराज समाधि स्थल पर जा रहे था, तभी ये हादसे का शिकार हो गया.
ये भी पढ़े- धार और बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की हुई मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को सनावद अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से 10 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मरने वालों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है.