खरगोन। जिले में दो नए कोरोना पोजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं कोरोना से पीड़ित दो मरीज कोरोना को मात देकर खरगोन लौटकर आ गए हैं. प्रभारी सीएमएचओ दिव्येश वर्मा ने बताया कि खरगोन के अमन नगर निवासी एक शख्स और पिपलिया की एक बुजुर्ग महिला को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
2 मरीज ठीक होकर लौटे
कोरोना से लड़कर लौटे नूर मोहम्मद ने बताया कि इंदौर के अस्पताल और स्टाफ द्वारा दिया गया सहयोग अच्छा रहा. अगर हम शासन के निर्देशों का पालन करेंगे, तो निश्चित ही कोरोना से जीतेंगे. वहीं दूसरे कोरोना योद्धा ललित पाटीदार ने बताया कि मैं पेरिस में रहता था, वहां से आया हूं. वहां से भी अच्छी सुविधाएं इंदौर में हैं.