खरगोन। जिले के झिरन्या थाना क्षेत्र के अम्बाडोचर और खुशियाला गांव के बीच खेत में बाघ दिखने से हडकंप मच गया. बाघ ने खुशियाला गांव में एक व्यक्ति व गाय के बछड़े को अपना शिकार बनाया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन और पुलिस विभाग को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वन और पुलिस विभाग की ओर से बाघ को पकड़ने का प्रयास किए जा रहा है.
महाराष्ट्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से खरगोन पहुंचा बाघः मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ये बाघ महाराष्ट्र वाइल्ड लाइफ सेंचुरी से भटककर खरगोन जिले में पहुंच गया है. बाघ की सूचना पर तहसीलदार, पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, ये भी उम्मीद जताई जा रही है कि बाघ वापस वाइल्ड लाइफ सेंचुरी लौट जायेगा. झिरन्या थाना क्षेत्र के अम्बाडोचर और खुशियाला गांव के बीच की घटना बताई जा रही है.
Must Read:- बाघ से जुड़ी खबरें... |
व्यक्ति व गाय के बछड़े पर किया हमलाः वन विभाग के अधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि "झिरन्या क्षेत्र में बीते दो दिनों से महाराष्ट्र से आए बाघ ने एक व्यक्ति और गाय के बछड़े पर हमला कर दिया है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शासन के नियमानुसार 8 लाख रुपये और बछड़े के मालिक को नियमानुसार मुआवजा दिया जा रहा है." वहीं ग्रामीणों को अकेले बाहर न जाने कि सलाह दी जा रही है. साथ में उन्होंने कहा कि जल्द ही बाघ को रेस्क्यू कर लिया जाएगा.